एक्टर सोनू सूद के खिलाफ BMC ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, बढ़ सकती है मुश्किलें

  एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पर BMC कार्रवाई करने जा रही है. सोनू के खिलाफ BMC ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 7, 2021, 12:27 PM IST
  • सोनू सूद के खिलाफ FIR दर्ज
  • रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप
एक्टर सोनू सूद के खिलाफ BMC ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, बढ़ सकती है मुश्किलें

मुंबई:  BMC द्वारा एक्ट्रेस कंगना रनौत के ऑफिस में तोड़फोड़ की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. कंगना के बाद अब लगता है एक्टर सोनू सूद की मुश्किलें भी बढ़ने वाली है.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

क्या है एक्टर पर आरोप?
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood)  पर BMC ने आरोप लगाया है कि उन्होंने बिना परमीशन के अपने जुहू में स्थित 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील कर दिया है. जिसके चलते BMC एक्टर पर कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- कभी अच्छी नहीं दिखने की वजह से डॉक्टर बनना चाहती थीं 'बंगाली ब्यूटी' बिपाशा.

BMC ने सोनू सूद पर की कानूनी कार्रवाई
बता दें कि पहले बीएमसी की तरफ से सोनू को पिछले साल 27 अक्टूबर को नोटिस भेजा गया था जिसके तहत एक महीने के अंदर एक्टर को इस नोटिस का जवाब देना था. सोनू ने इस नोटिस का जवाब नहीं दिया जिसके बाद दुबारा एक्टर को 4 जनवरी को BMC की तरफ से नोटिस भेजा गया है. खबरों की मानें तो सोनू ने भी बिना इजाजत के अपने निवास पर अवैध निर्माण करवाया है.

सोनू के तरफ से नहीं आया कोई जवाब

BMC अब तक सोनू सूद को दो बार नोटिस भेज चुकी है लेकिन एक्टर की तरफ से इस पर किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया है. खबरों की मानें तो ऐसा लग रहा है जैसे सोनू इसे नजर अंदाज कर रहे हैं. सोनू के खिलाफ बीएमसी ने शिकायत दर्ज करवाई है और अगर एक्टर दोषी साबित होते हैं तो उनपर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.

ये भी पढ़ें- पत्नी सुतापा के लिए हिंदू धर्म अपनाने के लिए तैयार हो गए थे Irrfan Khan.

कंगना पर की जा चुकी है कार्रवाई
बीते महीने बीएमसी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत का ऑफिस भी अवैध निर्माण की वजह से ध्वस्त कर दिया था. वहीं एक्ट्रेस के  खार स्थित घर को हाल ही में सिविल कोर्ट ने अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया है. इतना ही नहीं बीएमसी द्वारा एक्ट्रेस के खिलाफ नोटिस भेजे जाने को भी जायज बताया गया है जिसके बाद कंगना की मुश्किलें और भी बढ़ गई है. बता दें कि कंगना अब हाई कोर्ट का रुख करने जा रही हैं.

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़