नई दिल्ली : गांधी जी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य के अवसर पर शनिवार की रात पीएम मोदी ने बॉलीवुड सितारों को अपने आवास स्थल पर बुलाया था. इस इवेंट में गांधीवीद की बातें कहीं गई थी. और मोदी जी ने इन विचारों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक साझा करने की बात कहीं.
आमिर खान, शाहरुख खान, सलमान खान, आलिया भट्ट और तमाम सितारें गांधी जी के विचारों से जुड़ी एक वीडियो को अपने सोशल अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. जो आज के युवाओं को प्रेरित कर रहा है और उसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. यह वीडियो 1 मिनट 33 सेकेंड की है . जिसे इग्लिंश और हिन्दी दोनों में शेयर की जा रही है.
क्या खास है इस वीडियो में
इस वीडियो की शुरुआत गांधी जी की आवाज से हुई है जिसमें विचारों को कैद न किए जाने की बात कहीं जा रही है. उसके बाद आमिर खान, आलिया भट्ट, सलमान खान, कंगना रनावत, रणबीर कपूर, सोनम कपूर, विक्की कौशल और शाहरुख खान एक-एक करके गांधी जी के विचारों को साझा करते दिख रहे हैं.
In this 150th birth anniversary of baapu, let us remind ourselves of what he stood for. Let us revisit his writings, his thoughts, his books and his life.https://t.co/F8VikdzWty
— Aamir Khan (@aamir_khan) October 20, 2019
आमिर खान अहिंसा की बात करते हुए कह रहे हैं कि मैं हिंसा का विरोध करता हूं, क्योंकि उससे पाया गया समाधान कम वक्त के लिए होता है. जबकि उससे पैदा हुई नफरत हमेशा के लिए. आलिया भट्ट साहस की बात कर रहीं है जिसमें वह कह रहीं हैं कि दुर्बल लोग कभी क्षमा नहीं करते क्योंकि क्षमा करना साहस का काम होता है. सलमान ने सेवा कि बात करते हुए कहा कि अपने आप को खोजने का सबसे अच्छा तरीका है अपने आप को दूसरों की सेवा में खो दो. कंगना के गांधी जी के विचारों पर चलते हुए विश्वास की बात की तो रणबीर ने अमन चैन की बात की. वहीं सोनम ने सोच की बात की कि व्यक्ति जो सोचता है वह वैसा ही बन जाता है. विक्की कौशल ने सत्य के रास्ते पर चलने की बात की तो शाहरुख ने मानवता पर आस्था बनाये रखने की बात की.
शाहरुख ने पीएम को बताया गांधी 2.0
#WATCH Shahrukh Khan speaks during Prime Minister Narendra Modi’s interaction with members of film fraternity on 'ways to mark the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi.' pic.twitter.com/GdA8VKWV9c
— ANI (@ANI) October 19, 2019
इस वीडियो लॉन्च के लिए ही सारे सितारे पीएम आवास पर पहुंचे थे. इस दौरान बॉलीवुड के बादशाह ने मोदी जी के लिए बड़ी बात कह दी . शाहरुख ने मोदी जी के कामों की तुलना गांधी जी से कर दिया. उन्होंने कहा कि "मैं वास्तव में मानता हूं कि गांधीजी को फिर से अपनाने की आवश्यकता है. गांधीजी 2.0 की देश को जरूरत है क्योंकि दुनिया बदल रही है. और कुछ इस अंदाज में शाहरुख ने मोदी जी को गांधी 2.0 बता दिया.