क्रिकेट में आंकड़ों के सरताज, हैपी बर्थडे विराट

2008  से करियर शुरू करने वाले विराट कोहली ने क्रिकेट के दुनिया में अपना एक अलग मुकाम बनाया है. यहां उनके साथ हैं ढेर सारे अवार्ड्स, रिकॉर्ड्स और प्रशंसकों का प्यार. 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे कोहली को सभी प्यार से चीकू कहते हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 03:32 PM IST
    • ओडीआई में 43 और टेस्ट में 26 शतक विराट कोहली के नाम दर्ज हैं
    • वनडे में कोहली ने 11520 रन व टेस्ट में 7066 रन बनाए हैं
क्रिकेट में आंकड़ों के सरताज, हैपी बर्थडे विराट

नई दिल्लीः भारत के क्रिकेट स्टार, विश्व के चोटी के बल्लेबाज व और भी कई नामों से पहचाने जाने वाले विराट कोहली आज 31 साल के हो गए. 5 नवंबर 1988 को जन्मे विराट कोहली आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और उनकी अगुआई में टीम लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं, इसी के साथ कोहली भी नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं. धुआंधार बल्लेबाजी के सरताज चीकू (कोहली का निकनेम) ने अपने महज 10 साल के अपने क्रिकेट करियर में कई ऊंचाईयों को छुआ है. जन्म दिन के इस मौके पर भारतीय कप्तान की खास उपलब्धियों पर डालते हैं नजर-

-2008 में कोहली की कप्तानी में भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता
-विराट क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट के सबसे सफल भारतीय कप्तान हैं, उनके नाम टेस्ट मैच में 31 जीत दर्ज हैं
-2008 से ही उन्होंने ओडीआई की शुरुआत की थी
-कोहली ने अपना पहला टेस्ट 2011 में खेला था, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ था
-ओडीआई में 43 और टेस्ट में 26 शतक विराट कोहली के नाम दर्ज हैं
-अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 69 शतक लगाकर वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं
-इस लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन (100 शतक) और दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग (71 शतक) का नाम आता है
-वनडे में कोहली सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. सचिन ने 49 शतक लगाए हैं
-वनडे में कोहली ने 11520 रन बनाए हैं. 
-उनका बल्लेबाजी औसत60.31 का है
-कोहली भारत के सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले क्रिकेटर हैं, उन्होंने 7 बार दोहरा शतक जड़ा है.
-टेस्ट क्रिकेट में विराट ने 7066 रन बनाए हैं.

क्या भूटान में जन्मदिन मना रहे हैं कोहली ?


कयास हैं कि अपने खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए विराट पड़ोसी देश भूटान पहुंचे हुए हैं. यहां वह पहाड़ी वादियों में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ इस खास मौके सेलिब्रेट करेंगे. कोहली के साथ भूटान के सब्जी मंडी में घूमती अनुष्का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. हालांकि तस्वीर कबकी है, इसे लेकर संशय है. विराट कोहली फैन क्लब ने तस्वीर शेयर की है जिसमें विराट और अनुष्का भुटान की वादियों का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कोहली अपना 31वां जन्मदिन भुटान में ही मनाएंगे. कप्तान विराट कोहली को बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से आराम दिया गया है. विराट ने लगातार मुकाबलों के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से आराम दिए जाने की गुजारिश की थी. 

सनी लियोनी बनेंगी सुपर हीरो, पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अनु मलिक पर फिर से लगा महिला से बदसलूकी का आरोप

ट्रेंडिंग न्यूज़