Honor 9X ने लॉन्च किया अपना नया मॉडल

Honor 9X ने अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 13,999 से लेकर 16,999 रुपये रखी गई है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 16, 2020, 04:00 PM IST
    • प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल
    • स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी और फिंगर सेंसर
 Honor 9X ने लॉन्च किया अपना नया मॉडल

नई दिल्ली: Honor 9X स्मार्टफोन 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. दूसरा मॉडल 6GB RAM + 64GB स्टोरेज के साथ है. इनकी कीमत भी अलग-अलग रखी गई है. इस फोन की ऑनलाइन बिक्री फ्लिपकार्ट पर 20 जनवरी से शुरू हो रही है.

सोनम ने उठाए uber कैब पर सवाल, फैंस ने किया ट्रोल लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

Honor 9X  की फीचर्स
हॉनर 9एक्स में 3 रियर कैमरे हैं. इन कैमरों में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल है. दूसरा कैमरा अपर्चर F/1.8 के साथ 8 मेगापिक्सल का है और तीसरा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया हुआ है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया हुआ है. इसमें F/2.2 का अपर्चर दिया गया है. Honor 9X में 6.59 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले (1080x2340 पिक्सल) के साथ है. फोन की स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए किरिन 710F प्रोसेसर और 6 जीबी तक रैम दी गई है. साथ ही इसमें किरिन 810 चिपसैट लगाया हुआ है. Honor 9X में 6GB रैम और 9.1 EMUI के साथ  एंड्रॉयड 9 पाई  दिया हुआ है. इस स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी और फिंगर सेंसर है. ये फोन दो कलर Sapphire Blue और मिडनाइट ब्लैक में पेश किए गए हैं. 
भारत में Honor 9X स्मार्टफोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. यह कीमत 4GB RAM + 64GB स्टोरेज ऑप्शन वाले फोन की है. 

माहिरा और मनु पंजाबी के अफेयर की खबरें आई सामने, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

6GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 16,999 रुपये तय की गई है. हॉनर 9एक्स की बिक्री पर फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को शानदार ऑफर्स भी दे रहा है. 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वाले फोन की पहले दिन की सेल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप ICICI बैंक या फिर Kotak Mahindra बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 10 प्रतिशत का और डिस्काउंट मिलेगा. लेकिन ये ऑफर 19 से 22 जनवरी तक ही मिलेगा. स्मार्टफोन हॉनर 9एक्स के साथ हॉनर ने एक स्मार्ट वॉच Honor Magic Watch 2 और फिटनेस बैंड Honor Band 5i भी लॉन्च किए हैं. फिटनेस बैंड की कीमत 1999 रुपये और स्मार्ट वॉच की कीमत 12,000 से लेकर 15,000 रुपये रखी गई है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़