खिलाड़ियो पर चढ़ा 'कीप इट अप' चैलेंज का बुखार

लॉकडाउन के बीच हर कोई घर पर रहकर समय बीता रहा है चाहे वह आमजन हो या खिलाड़ी या कोई स्टार. इस बीच सोशल मीडिया पर कीप इट अप चैलेंज का ट्रेंड चल रहा है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 22, 2020, 05:43 PM IST
    • कीप इट चैलेंंज का खुमार चढ़ा खिलाड़ियों पर
    • युवराज ने उड़ाया हरभजन का मजाक
खिलाड़ियो पर चढ़ा 'कीप इट अप' चैलेंज का बुखार

मुंबई: इन दिनों सोशल मीडिया पर कीप इट अप चैलेंज का ट्रेंड चला हुआ है. इस ट्रेंड को ज्यादातर खिलाड़ी फॉलो करते नजर आ रहे हैं. इस चैलेंज में क्रिकेटर अपने बैट और बॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

In these challenging times, I am committed to staying at home to prevent the spread of #Covid19 and will #KeepItUp as long as it is required. @souravganguly @anil.kumble @shikhardofficial @unitednations

A post shared by Harbhajan Turbanator Singh (@harbhajan3) on

ऐसे तो कई खिलाड़ी इस चैलेंज को करते दिखे लेकिन भारत के धुरंधर क्रिकेटर युवराज सिंह पहले इस चैलेंज को करते देखे गए जिसके बाद उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचित तेंदुलकर, हिटमैन रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को कीप इट अप चैलेंज के लिए नोमिनेट किया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ro Ro Sharma takes the Keep it Up challenge!! Just lockdown things to do these days@voompla INQUIRIES@ppbakshi . #voompla #bollywood #rohitsharma #bollywoodstyle #bollywoodfashion #mumbaidiaries #delhidiaries #indianactress #bollywoodactress #bollywoodactresses

A post shared by Voompla (@voompla) on

चैलेंज देते हुए युवी ने वीडियो में कहा कि बैटिंग लीजेंड सचिन तेंदुलकर के लिए यह आसान होगा और शायद रोहित शर्मा के लिए भी आसान हो लेकिन हरभजन सिंह के लिए यह आसाना होने वाला नहीं है. इस तरह युवराज ने अपने बचपन के दोस्त का मजाक बनाया जिसके बाद हरभजन सिंह ने चैलेंज स्वीकार करते हुए युवराज के लिए लिखा कि  'मुझे हल्के में मत लेना मिस्टर सिंह, मुझे चुनौती स्वीकार है'.

 युवराज के नोमिनेशन के बाद हरभजन सिंह ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए इसे करते देखे गए. रोहित शर्मा ने भी युवराज सिंह के चैलेंज को स्वीकार किया और इसे पूरा किया.

करीना कपूर खान ने कहीं अम्फान चक्रवात से मची तबाही पर यह बड़ी बात.

भारतीय क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने भी कीप इट अप चैलेंज को बखूबी निभाया. सिर्फ क्रिकेटर ही नहीं बल्कि टेनिस स्टार महेश भूपति टेनिस रैकेट से यह चैलेंज करते देखे गए जिसके बाद उन्होंने सानिया मिर्जा, सायना नेहवाल और बजरंग पूनिया को कीप इट अप चैलेंज के लिए नोमिट किया.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़