लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के नाम पर करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. जिसके तहत हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मुंबई की आयोसिस स्पा एंड वेलनेस कंपनी की एमडी किरन बावा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पर मिदा सदीप इंटरप्राइजेज के संचालक ने आरोप लगाया है कि आरोपी किरण बाबा शिल्पा शेट्टी को अपना ब्रांड अंबेसडर बताकर फ्रेंचाइजी शुल्क और निवेश के नाम पर लोगों से पैसा इन्वेस्ट करवाते थे. शिल्पा शेट्टी का नाम इस्तेमाल कर लोगों को फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए कई आकर्षक ऑफर भी दिए जाते हैं. यहां तक कि लोगों को यह भी बताया जाता था कि शिल्पा शेट्टी कंपनी की ब्रांड अंबेसडर है तो फ्रेंचाइजी का उद्घाटन भी वहीं करेंगी. इसके अलावा लोगों को शिल्पा की कंपनी के प्रचार से जुड़े फोटो भी दिखाने की बात सामने आई है.


टाइगर ने शेयर की अपनी थ्रोबैक तस्वीर, कहा जब दाढ़ी नहीं आती थी.


इतना ही नहीं मुकदमा दर्ज कराने पर यह भी बताया गया कि ग्राहकों को मनमाना ऑफर दिया जाता था जिससे परेशान होकर जब ठगी के शिकार हुए पीड़ित ने फ्रेंचाइजी के पूर्व संचालकों से संपर्क किया और बात करने की तो पता चला कि यहां मामला ही कुछ ओर है. पूर्व संचालकों से पता चला कि कंपनी के मालिक मनमानी करते हैं और बस अपना फायदा निकालते हैं.


जिसके बाद पीड़ित ने कंपनी के मालिक किरण बाबा और डायरेक्टर विनय भसीन समेत स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. आरोपियों के खिलाफ मामला आईपीसी 408, 420 व 506 की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है. और फिलहाल हजरतगंज के एसपी मामले की जांच कर रहे हैं.