मुंबई: म्यूजिक की दुनिया से जुड़ा हर इंसान साजिद-वाजिद को जानता है. इस जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों को कंपोज किया है लेकिन इस जोड़ी का एक सदस्य यूं दुनिया को अलविदा कह जाएगा ये किसी ने नहीं सोचा था.
बता दें कि वाजिद का लंबे समय से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था, वाजिद किडनी की परेशानी से जुझ रहे थे. लेकिन रविवार रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया लेकिन वाजिद जिंदगी से जंग हार गए.
Devastated to hear news coming in that one of my childhood friends, music director @wajidkhan7 of Sajid-Wajid has succumbed to #COVID19! Am shocked beyond words! @SajidMusicKhan, mere bhai, sending hugs to you and the family. This is so, so sad. #RIP
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) May 31, 2020
महज 42 साल की उम्र में वाजिद ने दुनिया को अलविदा कह दिया. वाजिद की मौत की वजह कोरोना भी बताई जा रही है. क्योंकि उनके करीबी दोस्त रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मैं अपने बचपन के दोस्त की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं. वाजिद ने कोविड-19 के सामने घुटने टेक दिए. मेरे पास शब्द नहीं है. तुम्हारे और तुम्हारे परिवार के लिए हग्स, ये बहुत दुखद है.
Shocked and saddened to hear about the untimely demise of #WajidKhan, talented and ever-smiling...gone too soon. May God give strength to his family in this difficult time
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 1, 2020
इसके अलावा अक्षय कुमार ने भी ट्वीट कर शोक जताया. अक्षय ने ट्वीट कर लिखा कि वाजिद खान की अकस्मात मौत की खबर सुनकर दुखी और सदमे में हूं. एक टैलेंटेड और हमेशा हंसने वाला इंसान बहुत जल्दी चला गया. भगवान तुम्हारे परिवार को इस मुश्किल घड़ी में ताकत दें.
क्या 'काला जादू' है रेखा के हुस्न का राज?
साजिद-वाजिद सलमान खान के काफी करीब थे. वाजिद ने अपने करियर की शुरुआत भी सलमान खान के फिल्म मैंने प्यार किया से किया था जिसके बाद से इस जोड़ी ने कई हिट गाने दिए. दबंग से लेकर सलमान की हालिया रिलीज गाना भाई-भाई को भी साजिद-वाजिद ने ही कंपोज किया है.