मुंबई: नेहा न सिर्फ गाना गाती है बल्कि कई अलबम सांग्स के जरिए एक्टिंग व डांस करती भी देखी गई है. और हालही में नेहा ने अपने नाम एक नया मुकाम हासिल किया है. दरअसल, एक्स एक्ट्स चार्ज ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें साल 2019 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फीमेल आर्टिस्ट में नेहा कक्कड़ का नाम भी टॉप-10 में शामिल हैं. इस लिस्ट में नेहा दूसरे नंबर पर हैं.
बता दें कि इस लिस्ट में नेहा के दुसरे नंबर पर है और बाकी सभी लिस्ट में इंटरनेशनल सेलीब्रिटीज हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कार्डी बी (Cardi B) है. इसके बाद दूसरे नंबर पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), तीसरे नंबर पर करोल जी (Karol G), चौथे नंबर पर ब्लैकपिंक (BLACKPINK), पांचवें नंबर पर एरियाना ग्रांडे (Ariana Grande), छठे नंबर पर मारिला मेंडोंका (Marila Mendonca), सातवें पर बिली इलिश (Billie Eilish), आठवें पर निकी मिनाज (Nicki Minaj), नौवें नंबर बेकी जे (Becky J) और दसवें नंबर सेलेना गोमेज़ (Selena Gomez) मौजूद हैं.
सलमान खान की गर्लफ्रेंड लुलिया हैं बेहद खूबसूरत.
नेहा ने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर खुद ही शेयर किया और इसके साथ ही लिखा कि इससे ज्यादा थैंक्यू नहीं कह सकती.... जय माता दी...आपकी नेहू. नेहा के इस पोस्ट के बाद से सभी लोग नेहा को बधाई दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर नेहा के करीब 37 मिलियन फॉलोवरस हैं.