सचिन का खेल ही नहीं जीत की तस्वीर भी है सर्वश्रेष्ठ है, मिला अवार्ड

सचिन तेंदुलकर के ‘2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट’ को पिछले 20 साल में खेलों में सबसे बेहतर लम्हे का लॉरेस पुरस्कार मिला. सचिन ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. इस पुरस्कार के लिए पांच लम्हे नामित किए गए थे. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 18, 2020, 07:46 AM IST
सचिन का खेल ही नहीं जीत की तस्वीर भी है सर्वश्रेष्ठ है, मिला अवार्ड

नई दिल्लीः 22 गज की पट्टी पर एक लंबे समय तक रिकॉर्ड बनाने के बाद सचिन भले ही क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन खेलों के इतिहास में उनका जिया हुआ दौर आज भी सबसे अधिक पसंदीदा और रोचक है. इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली है. लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड की हुई घोषणा में क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने लॉरेस 20 स्पोर्टिंग मोमेंट 2000-2020 का खिताब हासिल किया. यानी कि वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट 20 साल में सबसे यादगार पल रहा है. 

पांच तस्वीरों में अव्वल आई सचिन की तस्वीर
सचिन तेंदुलकर के ‘2011 वर्ल्ड कप विनिंग मोमेंट’ को पिछले 20 साल में खेलों में सबसे बेहतर लम्हे का लॉरेस पुरस्कार मिला. सचिन ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी बोरिस बेकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टीव वॉ के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया. इस पुरस्कार के लिए पांच लम्हे नामित किए गए थे.

विजेताओं की घोषणा 17 फरवरी को बर्लिन में लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार कार्यक्रम के दौरान की गई. उन्हें इसी साल 11 जनवरी को खेल की दुनिया में पिछले 20 साल के सबसे बेहतर लम्हों में जगह दी गई थी.

टीम ने सचिन को दिया था लैप ऑफ ऑनर
भारत की 2011 विश्व कप में जीत के संदर्भ में सचिन से जुड़े लम्हे को ‘कैरीड ऑन द शोल्डर्स ऑफ ए नेशन’ शीर्षक दिया गया है. लगभग नौ साल पहले सचिन तेंदुलकर अपने छठे वर्ल्ड कप में खेलते हुए खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य बने थे. भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था, जब उसने मुंबई में फाइनल में श्रीलंका को हराया था.

भारतीय टीम के सदस्यों ने इसके बाद सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया था और उन्हें‘लैप ऑफ ऑनर’ दिया था. इस दौरान मास्टर ब्लास्टर की आंखों से आंसू गिर रहे थे. भारत ने वर्ल्ड कप फाइनल में जीत सचिन के घरेलू मैदान मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्ज की थी.

बॉलीवुड की फ्लॉप एक्ट्रेस सोनम कपूर क्या राजनीति में सिक्का जमाना चाहती है?

सचिन बोलेः जीवन पर असर डालता है खेल
भारत की जीत के बाद टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर को कंधो पर उठाकर स्टेडियम के चक्कर लगवाए थे. बस यही फोटो सबको भा गई. वोटिंग में इस तस्वीर को स्पॉर्टिंग मोमेंट्स 2000-2020 चुना गया है. अवॉर्ड जीतने के बाद सचिन स्टेज पर आए. उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जाहिर की. वह बोले कि यह दिखाता है कि खेल कितने शक्तिशाली हैं और कैसे लोगों के जीवन पर असर डालते हैं.

जानकारी के मुताबिक, मेसी और हैमिल्टन को बराबर संख्या में वोट मिले थे. पिछले 20 साल से यह अवॉर्ड दिए जा रहे हैं, पहली बार संयुक्त रूप से किसी को अवॉर्ड दिया गया, हालांकि, मेसी अवॉर्ड फंक्शन में पहुंच नहीं पाए, उन्होंने विडियो संदेश जारी किया था.

जॉन सिना, फास्ट एंड फ्यूरियस की टीम के बाद कनाडा के रैपर रोच ने गाया आसिम के लिए गाना

ट्रेंडिंग न्यूज़