इंस्टाग्राम के बादशाह बने मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी छोड़ा पीछे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते जा रहे हैं. अब इस कड़ी में एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया है, क्या है वो, आइए आपको बताते हैं...

Last Updated : Oct 13, 2019, 07:27 PM IST
    • इंस्टाग्राम पर डोनाल्ड ट्रम्प और ओबामा से आगे
    • ट्विटर पर 50 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स
इंस्टाग्राम के बादशाह बने मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति को भी छोड़ा पीछे

नई दिल्ली: ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शामिल होने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता इंस्टाग्राम पर भी बढ़ गई है. मोदी इंस्टाग्राम पर अब सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं. मोदी को इंस्टाग्राम अकाउंट पर 30 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. 

डोनाल्ड ट्रम्प और ओबामा से आगे 

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंस्टाग्राम पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के अलावा पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी आगे हैं। 30 मिलियन फोलोअर्स तक पहुंचने वाले मोदी एकमात्र विश्व नेता भी हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इंस्टाग्राम पर 14.9 मिलियन फोलोअर्स हैं, वहीं उनके पूर्ववर्ती बराक ओबामा के 24.8 मिलियन फोलोअर्स हैं.

ट्विटर पर 50 मिलियन

सितंबर माह में ही पीएम मोदी के ट्विटर पर 50 मिलियन से ज्यादा फोलोअर्स हुए थे. इस समय ट्विटर पर पीएम मोदी को 50.7 मिलियन फोलोअर्स हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 65.7 मिलियन फोलोअर्स हैं. इसी प्रकार बराक ओबामा के 109 मिलियन फोलोअर्स हैं. ओबामा ट्विटर पर फोलो किए जाने वाले नेताओं में पहले स्थान पर हैं. 

मुख्यमंत्री कार्यकाल से लगातार सक्रिय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले प्रमुख नेताओं में गिना जाता है. पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब भी वह तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते थे. यहां तक कि वह तस्वीरों और वीडियो को भी समय समय पर साझा करते रहते हैं. 

पिछले साल शीर्ष तीन नेताओं में शामिल थे

गैलप इंटरनेशनल द्वारा वार्षिक रूप से किए जाने वाले एक सर्व में पिछले साल मोदी विश्व के तीन प्रमुख नेताओं में शामिल थे, जो तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर सक्रिय रहते हैं और सबसे ज्यादा फोलो किया जाता है. इस सर्वे में 50 देशों के नेताओं को शामिल किया गया था. इस सर्वे में मोदी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री थेरेसा मे, यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइल के प्राइम मिनिस्टर बेंजामिन नेतन्याहू से आगे थे. मोदी से आगे जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल और फ्रांस के प्रेसिडेंट इमानुएल मैक्रां थे.

ट्रेंडिंग न्यूज़