नई दिल्ली: शनिवार की शाम प्रधानमंत्री आवास 7 लोककल्याण मार्ग पर नरेंद्र मोदी जी ने सभी फिल्मी सितारों को अपने घर पर आमंत्रित किया था. इस मुलाकात का मकसद था महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर फिल्मी जगत से अपील की कि गांधीवाद से जुड़ी फिल्मों को बनाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही सितारों से अपील की कि डांडी में बने गांधी म्यूजियम जरूर जाए ताकि वे गांधी जी के जीवन के बारे में और जान सकें. और सितारों से स्टेच्यू ऑफ यूनिटी जाने को भी बोला.
इस इवेंट में फिल्मी जगत के कई बड़े-बड़े हस्तियों ने शिरकत की. इनमें से प्रमुख हस्तियां थे- शाहरुख खान, आमिर खान, कंगना रनौत, जैकलीन फर्नांडीज, इम्तियाज अली, सोनम कपूर, एकता कपूर, अनुराग बसु, बोनी कपूर, कपिल शर्मा और सनी देओल. मोदी ने फिल्मों की बात करते हुए कहा कि 'महात्मा गांधी के विचारों को प्रचारित करने के लिए फिल्म और टेलीविजन जगत शानदार काम कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने इवेंट के बाद सितारों के साथ अपनी फोटो भी ट्वीट की -
Our film and entertainment industry is diverse and vibrant.
Its impact internationally is also immense.
Our films, music and dance have become very good ways of connecting people as well as societies.
Here are more pictures from the interaction today. pic.twitter.com/711sKni29l
— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2019
आनंद एल राय ने प्रधानमंत्री मोदी जी को संबोधित करते हुए कहा कि हम मनोरंजन की दुनिया के प्रतिनिधियों के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन आपने गांधी जी के आदर्शों को लोकप्रिय बनाने के लिए हमें शामिल करके इसके प्रति हमारे अंदर जिम्मेदारी की भावना को प्रेरित किया.
फिल्मी सितारें भी जम कर सोशल मीडिया पर मोदी के साथ अपनी तस्वीरें साझा कर रहे है.-
देखें कैसे सितारों ने इवेंट के बाद लगा दी ट्वीट की झड़ी-
बॉलीवुड के शहंशाह शाहरूख ने ट्वीट किया
Thank u @narendramodi for hosting us & having such an open discussion on #ChangeWithin & the role artistes can play in spreading awareness of the msgs of The Mahatma. Also the idea of a University of Cinema is extremely opportune! pic.twitter.com/kWRbNk3xzo
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 19, 2019
टीवी सीरियल की क्वीन कहीं जाने वाली एकता कपूर ने कुछ इस अंदाज में ट्वीट किया
Women in film with the honourable visionary #PrimeMinister pic.twitter.com/Bs8x2mWXny
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) October 19, 2019
अभिनेता आमिर खान ने इवेंट के दौरान यह कहा कि "बापू के विचारों को प्रचारित करने के लिए पीएम मोदी के प्रयासों की मैं सराहना करता हूं. क्रिएटिव लोगों के तौर पर हम बहुत कुछ कर सकते हैं. मैं पीएम मोदी को भरोसा दिलाता हूं कि हम इस दिशा में कुछ करने का प्रयास करेंगे.''