मुंबई: 30 अप्रैल को फिल्म जगत को चिंटू ने हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार के बाद उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया था.
इसी बीच ऋषि कपूर की तेरहवीं पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें पूरा कपूर परिवार शामिल होने पहुंचा, करिश्मा कपूर, आदर जैन, रणधीर कपूर से लेकर श्वेता बच्चन भी तेरहवीं में शामिल हुईं. इनके अलावा जिसपर सबकी नजरें टिकी वह थीं आलिया भट्ट. आलिया भट्ट देर रात रणबीर कपूर के साथ घर से निकलती हुईं देखी गईं.
Birthday Special: सनी लियोनी के ऐसे राज, जो आप जानते नहीं होंगे.
ऋषि कपूर की तेरहवीं से जुड़ी फोटो उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की. फोटो शेयर कर रिद्धिमा ने बताया कि वह हमेशा उनके विरासत को संभाले रखेंगी. इसके साथ ही रिद्धिमा ने लिखा कि हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. रिद्धिमा ने प्रार्थना सभा की कई तस्वीरें शेयर की.
बता दें कि ऋषि कपूर दो साल से कैंसर से जुझ रहे थे. जिसका इलाज भी चल रहा था लेकिन 29 अप्रैल को अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उन्हें मुंबई के हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया लेकिन ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.