samsung अपनी गैलेक्सी सीरीज का अगला फोन लॉन्च करने को तैयार

इन दिनों हर हफ्ते कोई न कोई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपना नया हैंडसेट लॉन्च करते नजर आ रहा है. इस कड़ी में सैमसंग भी लगातार अपने नई मॉडल भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रहा है और एक बार फिर खबरें है कि samsung अपनी गैलेक्सी की नयी सीरीज अगस्त में बाजार में उतारने जा रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 2, 2020, 06:41 PM IST
    • अगस्त में किया जाएगा लॉन्च
    • फोन की फोटोज हो रही वायरल
samsung अपनी गैलेक्सी सीरीज का अगला फोन लॉन्च करने को तैयार

नई दिल्ली: पिछले एक महीने से लगातार हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए मॉडल लॉन्च करते नजर आ रहे हैं. इस कड़ी में रियलमी, शाओमी, सैमसंग बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं. एक बार फिर सैमसंग अपनी गैलेक्सी सीरीज का नया फोन लॉन्च करने जा रहा है.

खबरों की मानें तो सैमसंग अपने पॉपुलर गैलेक्सी सीरीज (samsung galaxy note series) का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. सैमसंग का नया फोन गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा (Galaxy Note 20 Ultra) नाम से मार्केट में उतारा जाएगा. इस फोन के अगस्त में लॉन्च होने की खबरें आ रही है.

साल के अंत तक Apple दो नए iPad लॉन्च करने की तैयारी में.

हालही में हैंडसेट से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी लीक हुई है उसमें मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर (Mystic Bronze color) का फोन दिखाई दे रहा है. फोन की तस्वीरें सैमसंग की यूक्रेन वेबसाइट पर लीक हुई हैं. फोन के साथ के एस-पेन (S Pen) भी नजर आ रहा है. गेलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में ब्लूटूथ से चलने वाला एस-पेन स्टाइलस (S Pen stylus) भी है.

सैमसंग अगस्त में होने वाले एक इवेंट में गैलेक्सी फोल्ड 2 (Galaxy Fold 2) और गैलेक्सी जेड फ्लिप के 5जी (Galaxy Z Flip 5G) वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है. गैलेक्सी फोल्ड 2 में 7.7 इंच की स्क्रीन होगी, जिसमें 6.23 इंच का कवर डिस्प्ले होगा.

ट्रेंडिंग न्यूज़