सारा की तीन साल की तस्वीर हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

यूं तो सारा अक्सर सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं लेकिन इस बार सारा अपनी 3 साल की तस्वीर की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं. सारा की तस्वीर को देख लोग इसे तैमूर का फीमेल वर्जन बता रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 14, 2020, 04:23 PM IST
    • सारा की बचपन की तस्वीर हो रही है वायरल
    • 2020 में सारा की दो फिल्में रिलीज को तैयार
 सारा की तीन साल की तस्वीर हो रही सोशल मीडिया पर वायरल

मुंबई: पटौदी खानदान की लाडली बेटी सारा अली खान ने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी एक तीन साल की फोटो शेयर की. यह पहली बार नहीं है जब सारा अली खान ने अपने बचपन की कोई प्यारी सी तस्वीर अपने फैंस के साथ साझा की हो. सारा अक्सर अपनी बचपन की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

शाओमी का नया मॉडल Black Shark 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

तस्वीर में सारा का यह है अंदाज
सारा ने जैसे ही पिंक ड्रेस के फॉर्क में अपनी तस्वीर शेयर की. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा तस्वीर में एक बड़े से कैमरे के साथ नजर आ रही है. सारा की यह तस्वीर तब की है जब वह केवल तीन साल की थी. सारा की पिंक फॉर्क के साथ रेड कलर के शूज पहन रखा है और इसके साथ ही बालों को बांध रखा है जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही है. पोस्ट के साथ सारा ने कैप्शन लिखा- बहुत सारे सूर्यों के लिए, सूरज से प्यार किया. सारा ने जब से अपनी यह पोस्ट शेयर की है उनकी तस्वीर वायरल हो गई है. 

कमेंट के लगे हैं बोछार
सारा की पोस्ट पर उनके फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. कोई सारा की तुलना उनके सौतेले भाई तैमूर से कर रहे हैं तो कोई पटौदी खानदान की जीन्स को ही खूबसूरती का मिसाल बता रहे हैं. तो कोई सारा की पोस्ट को देखकर कंप्यूज हो रहे हैं कि वह सारा ही है या तैमूर है. इसके अलावा लोग सारा को तैमूर का फीमेल वर्जन बता रहे हैं. 

92वें ऑस्कर अवॉर्ड के नामांकन से जुड़ी पूरी लिस्ट हुई जारी, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

सारा की आगामी फिल्में
सारा की फिल्मों की बात करें तो इस साल सारा की दो फिल्में रिलीज की जाएगी. जिसमें लव आज कल की रीमेक और कुली नंबर 1 की रीमेक शामिल है. जहां लव आज कल की रीमेक में सारा अपने बेस्ट फ्रेंड कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी वहीं कुली नंबर 1 की रीमेक में वह वरुण धवन के साथ दिखेंगी.  

ट्रेंडिंग न्यूज़