मुंबई: करवा चौथ का दिन तो बीत गया. लेकिन बॉलीबुड सितारों व टीवी एक्ट्रेस की करवा चौथ की तस्वीरें कुछ इस तरह से सामने आ रही है कि उनके फेंस के बीच में उत्सुकता अभी भी बरकरार है.
पहली तस्वीर है बॉलीबुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की. अनुष्का शर्मा लाल साड़ी और विराट ने काला कुरता पहना है. दोनों के फेंस को उनकी तस्वीरें बहुत पसंद आ रहे हैं.
दूसरी तस्वीर है बॉलीबु़ड की सबसे फिट एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की. शिल्पा रेड कलर के पोशाक में बेहत खूबसूरत लग रही है.
तीसरी तस्वीर है बंगाली फिल्मों की अदाकारा व TMC सांसद नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन. नुसरत ने भी रेड कलर के दुपट्टे से घूंघट निकाल रखा है.
चौथी तस्वीर है ब्लैक ब्यूटी कही जाने वाली बिपाशा बसू की. बिपाशा ने ट्रेडिशन से हट कर सफेद रंग का सूट पहना वहीं बिपाशा के पति व कसौटी जिंदगी में मिस्टर बजाज की भूमिका में दिख रहे करन सिंह ग्रोबर सूट पीस में दिखें.
पाचंवी तस्वीर है सुपर टेलेंट एक्ट्रेस रवीना टंडन की. रवीना लाल रंग के ट्रेडिशनल सलवार सूट में दिखीं.
अब बात करेंगे हमारी टीवी की बहुओं की
टीवी की सबसे पसंदीदा बहू दिव्यांका ने कुछ इस तरह मनाया अपना करवा चौथ. दिव्यांका ने करवा चौथ पर रेड कलर का गाउन पहन रखा था. और इस गाउन में दिव्यांका किसी चांद से कम नहीं लग रही थी.
यह तस्वीर है हमारे टीवी जगत के राम और सीता की. पिंक व लाल रंग की साड़ी में देवोलिना खुब जचती हुई दिखीं वहीं गुरमीत चौधरी नीले रंग के कुरते में दिखें.
टीवी इंडस्ट्री की लाफटर क्वीन भारती सिंह व उनके पति हर्ष भी करवा चौथ के रंग में रंगे दिखें. इस अवसर पर भारती ने गुलाबी लहंगा पहन रखा था.
कुल्फी कुमार बाजेवाला एक्टर मोहित मलिक की और उनकी एक्ट्रेस वाइफ अदिति शिरवाइकर ने भी अपनी करवा चौथ की फोटो शेयर की.