सुशांत के साथ फोटो शेयर कर बहन मीतू हो गई भावुक, कही ये बड़ी बात

सुशांत की बहन मीतू सिंह ने भाई के साथ फोटो साझा करते हुए लिखा कि "आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, शून्य का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं."

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 28, 2020, 02:27 PM IST
    • बहन मीतू ने सुशांत के साथ फोटो शेयर की
    • ट्वीट कर भावुक हो गईं सुशांत की बहन
सुशांत के साथ फोटो शेयर कर बहन मीतू हो गई भावुक, कही ये बड़ी बात

नई दिल्ली: हर कोई सुशांत सिंह राजपूत की मौत का सच सामने आने का इंतजार कर रहा है. दुआओं के साथ साथ लोगों में सुशांत के कातिलों के लिए आक्रोश भी है. लेकिन सुशांत के परिवार के लिए एक-एक पल बिता पाना मील का पत्थर साबित हो रहा है.

बहन मीतू ने सुशांत को किया याद

सुशांत सिंह राजपूत की बहन मीतू ने अपने भाई के साथ फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा कि "आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे, शून्य का वर्णन करने के लिए कोई शब्द नहीं."

वहीं फरीदाबाद में सुशांत के परिवार से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और लिखा कि "CBI जांच हो रही है अब सच सामने आ जाएगा. पूरा भारत उनके साथ है." अठावले ने कहा कि सबसे पहले हमने ही सीबीआई जांच की मांग की थी.

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से CBI पूछताछ कर रही है. CBI ने सवालों की लंबी लिस्ट बनाई, मामले से जुड़े दूसरे लोगों से भी DRDO गेस्ट हाउस में पूछताछ हो रही है.

तो वहीं सुशांत के पिता के वकील ने ये दावा किया है कि रिया का इंटरव्यू ड्रामा है और सहानुभूति के लिए ये इंटरव्यू किया गया है. वकील विकास सिंह ने कहा कि सुशांत को मानसिक बीमार बताने की साजिश रची गई. रिया सुशांत को ड्रग्स देती थी.

बहन श्वेता ने इंटरव्यू के बाद रिया पर साधा निशाना

रिया चक्रवर्ती के टीवी इंटरव्यू के बाद सुशांत सिंह की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने निशाना साधते हुए कहा कि "तुम में इतनी हिम्मत है कि मीडिया में आकर मेरे भाई की मौत के बाद उसकी पवित्र छवि को खराब करो. तुम्हें क्या लगता है भगवान नहीं देख रहे जो तुमने किया है."

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने रिया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए ट्वीट किया. "काश मेरा भाई उस लड़की से कभी नहीं मिलता. बिना उसकी मर्जी के ड्रग्स देना और फिर उसे यकीन दिलाना कि तुम बीमार हो और फिर उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाना. किस स्तर की ये हेराफेरी है."

कंगना ने भी रिया को सुनाई खरी-खोटी

सुशांत मामले में अभिनेत्री कंगना रनौत ने रिया चक्रवर्ती को घेरा. और ट्वीट कर कहा कि "रिया के साथ डेट करने से पहले सुशांत की कोई मानसिक बीमारी का इतिहास नहीं था. .मानसिक बीमारी की साजिश की शुरुआत यूरोप की यात्रा के दौरान शुरू हुई."

इसे भी पढ़ें: रिया से इन सवालों के जवाब पूछेगी CBI, सुशांत के हत्यारे होंगे बेनकाब!

सुशांत की पूर्व दोस्त अंकिता लोखंडे ने रिया के दावे को खारिज किया. सोशल मीडिया पोस्ट पर कहा कि सुशांत को कभी मानसिक बीमारी नहीं थी. सुशांत कभी मनोचिकित्सक के पास नहीं गए, सुशांत बिल्कुल ठीक थे.

इसे भी पढ़ें: अपना गुनाह छिपाने के लिए रिया ने खुद गढ़ी सुशांत के डिप्रेशन की थ्योरी

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती का स्क्रिप्टेड इंटरव्यू Vs सुशांत की बहन श्वेता की शपथ

ट्रेंडिंग न्यूज़