पूरे हफ्ते नए गैजेट लॉन्चिंग से भरा रहा बाजार

इस पूरे हफ्ते टेक्नोलॉजी को लेकर कई दिलचस्प गैजेट बाजार में आए हैं. इस हफ्ते सैमसंग (Samsung) ने ट्रिपल धमाका किया है तो वहीं दुनिया का पहला दही बनाने वाला रेफ्रिजरेटर बाजार में लॉन्च की गई. देखिए पूरे हफ्ते कौन-कौन से गैजेट बाजार में लॉन्च किए गए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 27, 2020, 08:05 PM IST
    • दुनिया का पहला रोटेटेबल लेंस
    • दुनिया का पहला दही बनाने वाला रेफ्रिजरेटर लॉन्च
पूरे हफ्ते नए गैजेट लॉन्चिंग से भरा रहा बाजार

नई दिल्ली: इस हफ्ते भी टेक्नोलॉजी को लेकर कई दिलचस्प गैजेट बाजार में आए हैं. इस हफ्ते सैमसंग (Samsung) ने ट्रिपल धमाका किया है. इस धमाके में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट (Galaxy Note 10 Lite) और गैलेक्सी S10 लाइट (Galaxy S10 Lite) को लॉन्च किया है. साथ ही सोनी (Sony) ने भी भारतीय बाजार में वॉकमैन को उतारा है. एक ओर जहां कंपनियों ने कई नए मॉडल बाजार में उतारे हैं वहीं, BSF ने भी अपने जवानों को कई ऐप की खासियत बताई है. आइए आपको बताते हैं इस हफ्ते की टेक टॉप 10 गैजेट के बारे में-

1. सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट लॉन्च किया गया. फोन में 6.7-इंच सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसकी कीमत 38,999 रुपए से शुरू होती है.

2. सैमसंग गैलेक्सी S10 लाइट भी लॉन् की गई. फोन में सिर्फ 8 GB RAM  है. फोन की कीमत 39,999 रु रखी गयी.

3. दुनिया का पहला दही बनाने वाला रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया गया जो सिर्फ 5-6 घंटे में दही जमाता है. कर्ड माइस्ट्रो फ्रिज की कीमत 30,990 से 45,990 रु तक रखी गई है.

Huawei लॉन्च करने जा रही है फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate Xs, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

4. BSF की ऑफिसर्स और जवानों को सलाह देने के लिए मोबाइल लॉन्च किया गता है. 42 मोबाइल ऐप्स से बच कर रहने को कहा mi स्टोर, ट्रू कॉलर जैसे ऐप्स भी शामिल है.

5. एंड्रॉयड अवतार में आया सोनी वॉकमैन, NW-A105 में 3.6-इंच HD स्क्रीन, नए वॉकमैन की कीमत 23,990 रु तय की गई है.

6. पोको को लेकर शाओमी का बड़ा एलान अलग ब्रांड के रूप में काम करेगा पोको पोको f1 रहा था काफी पॉपुलर

7. रेडमी K30 में हो सकता है नया प्रोसेसर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के आसार 8GB RAM का ऑप्शन भी मिलेगा

OPPO एफ 15 की नई सीरीज भारत में लॉन्च, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

8. आनेवाला है व्हॉट्सऐप का डार्क मोड बीटा वर्ज़न पर देखा गया फीचर फिलहाल एंड्रायड पर ही होगा ऑप्शन

9. दुनिया का पहला रोटेटेबल लेंस वाला प्रोजेक्टर कम स्पेस लिए बना है फूजीफिल्म Z5000  6 दिशाओं में प्रोजेक्ट करने की क्षमता

ट्रेंडिंग न्यूज़