शाओमी का नया मॉडल Black Shark 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन (Smartphone) को लेकर आज के लोग काफी जागरूक हो गए हैं जैसे-जैसे देश-विदेश में टेक्नोलॉजी को लेकर नए आविष्कार किए जा रहे हैं. जिसकी वजह से हर मोबाइल कंपनी को भी कुछ अलग या कुछ नए तकनीक से लेस करके ही नए मोबाइल के मॉडल को लॉन्च करना पड़ता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 13, 2020, 04:39 PM IST
    • 16जीबी (16GB) रैम के साथ मार्केट में
    • डिवाइस में 4000एमएच की बैटरी
 शाओमी का नया मॉडल Black Shark 3 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

नई दिल्ली: मोबाइल फोन को लेकर लोगों में काफी जागरूकता बढ़ी है. आज हर घर में ही नहीं परिवार के हर सदस्य के पास अपना पर्सनल मोबाइल होता है जिसकी वजह से मोबाइल की मांग भी बाजार में काफी है. इस मांग को पूरा करने के लिए कई सारी मोबाइल कंपनियां मार्केट में खुल चुकी है जिसे लेकर हर कंपनी खुद को बेस्ट साबित करने की प्रतियोगिता में लगा हुआ है. खबरों की मानें तो चीन की मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी शाओमी (Xiaomi) का नया स्मार्टफोन ब्लैक शार्क3 5जी (Black Shark 3 5G) कंपनी की ब्लैक शार्क सीरीज का पहला स्मार्टफोन होगा, जो 16जीबी (16GB) रैम (RAM) के साथ मार्केट में आएगा. हालांकि, 5जी कनेक्टिविटी प्रदान करना ही इसका अकेला फ्यूचर प्रूफ फीचर नहीं होगा. जीएसएमएरिना की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 16 जीबी रैम का इस्तेमाल करेगा.

व्हाइट अंडरवियर में वरुण की तस्वीर हो रही वायरल, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

फोन के फीचर्स
चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट एमआईआईटी (MIIT) ने आने वाले फोन को प्रमाणित किया है. माना जा रहा है कि ब्लैक शार्क3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट और 4000एमएच की बैटरी वाले शाओमी ब्लैक शार्क2 प्रो का स्थान लेगा. रिपोर्ट की मानें तो नए डिवाइस में भी 4000एमएच की बैटरी और इसी के टक्कर का प्रोसेसर का प्रयोग किया जाएगा. लीक हुई खबरों में कहा गया है कि इस हैंडेसेट का इक्विपमेंट मॉडल नाम SHARK KLE-A0 है. कंपनी ने इससे पहले Black Shark 2 को पेश किया था जिसमें 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है. अनुमान लगाया जा रहा है कि Black Shark 3 5G स्मार्टफोन में इससे भी ज्यादा हाई रिजॉल्यूशन डिस्प्ले देखने को मिलेगा और कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं. इसमें फास्टर चार्जिंग टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है.

फिल्म 'छपाक' ने 'तानाजी' के सामने टेके घुटने, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

यानी इसमें पिछले साल 27 वॉट टेक्नोलॉजी से भी हाईटेक फास्ट चार्जिंग सिस्टम हो सकता है. हालांकि इस स्मार्टफोन को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसमें और भी कई नई चीजें होंगी. यह एक गेमिंग स्मार्टफोन भी हो सकता है. शाओमी इस सालकई नए हैंडसेट बाजार में लाने की जोरदार तैयारी में है.

ट्रेंडिंग न्यूज़