ये किताब आपको वो सिखाती है, जो सभी को स्कूल में सिखाया जाना चाहिए

स्कूल वह जगह है जहां हम बहुत कुछ सीखते हैं. दोस्त बनाना, मौज-मस्ती करना, और ढेर सारी शिक्षा. दुनिया के साथ इंटरेक्ट करने के लिए विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्राप्त करने और सोशल स्किल्स सीखने के दौरान हमारी लाइफ आकार लेना शुरू कर देती है. हमारी पर्सनालिटी वास्तव में इन्हीं दिनों में जन्म लेती हैं.

Written by Web Desk Team | Published :September 2, 2022 , 10:52 am IST

स्कूल वह जगह है जहां हम बहुत कुछ सीखते हैं. दोस्त बनाना, मौज-मस्ती करना, और ढेर सारी शिक्षा. दुनिया के साथ इंटरेक्ट करने के लिए विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्राप्त करने और सोशल स्किल्स सीखने के दौरान हमारी लाइफ आकार लेना शुरू कर देती है. हमारी पर्सनालिटी वास्तव में इन्हीं दिनों में जन्म लेती हैं.

बचपन का हमारा ज्यादातर अनुभव स्कूल से संबंधित होता है क्योंकि हम अपने शुरुआती वर्षों को वहां बहुत कुछ सीखने में बिताते हैं. हालांकि, कुछ चीजें हैं जो हमारे स्कूलों ने हमें कभी भी नहीं सिखाई. वो है पैसे को संभालना और पैसे को मैनेज करना. ये सीखना गणित के बेहद मुश्किल सवाल को हल करने या अर्थशास्त्र की कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है.

पर्सनल फाइनेंस वास्तव में वयस्क जीवन का एक प्रमुख हिस्सा है. मुझे कितना खर्च करना चाहिए? मुझे कितना बचत या निवेश करना चाहिए? बचत या निवेश कैसे करें? काश मैंने इसे स्कूल में सीखा होता… यदि आप भी कुछ ऐसा ही सोचते हैं तो कैरी सीगल की ‘वाए डिड नॉट दे टीच मी दिस इन स्कूल? 99 पर्सनल मनी मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स टू लिव बाय’, वह पुस्तक है जिसकी आपको आवश्यकता है!

पांच बच्चों के पिता और रिटायर्ड बिजनेस एग्जीक्यूटिव कैरी सीगल ने यह देखते हुए किताब लिखना शुरू किया कि उनके बच्चे पैसे के आसपास की वास्तविक दुनिया के मुद्दों को नहीं समझते हैं. वास्तविक दुनिया में उत्पन्न होने वाली वित्तीय समस्याएं कुछ पढ़ी-पढ़ाई थ्योरी से काफी अलग होती है. इसलिए, वह अपने ज्ञान को अपने बच्चों को देना चाहते थे.

सीगल की पुस्तक में 99 विभिन्न मनी मैनेजमेंट आइडियाज को शामिल किया गया है. इसे विशेष रूप से फ्रेश ग्रेजुएट और यंग एडल्ट के लिए डिजाइन किया गया है. बजट, निवेश और आवास कुछ ऐसे विषय हैं जिनके बारे में सीगल ने बुक में जिक्र किया है. यह सीगल के जीवन के अनुभवों से प्राप्त ज्ञान पर आधारित किताब है. ये नॉलेज किसी टेक्स्ट बुक में आपको नहीं मिलेगा.

इस पुस्तक में दी गई जानकारी वित्त प्रबंधन को देखने के तरीके में काफी मददगार साबित हो सकती है. पुस्तक समझने योग्य और पढ़ने में आसान है. इसे आसान और स्पष्ट भाषा में लिखा गया है ताकि कोई भी आसानी से समझ सके. इस बुक में बताया गया है कि कैसे सीगल ने मनी मैनेजमेंट किया. सीगल 45 साल की उम्र में रिटायर हो गए थे. यह दर्शाता है कि आप अपने शुरुआती वर्षों में आर्थिक रूप से जो विकल्प चुनते हैं, वे आपके बाद के वर्षों को कैसे प्रभावित कर सकते हैं.

हम मानते हैं, ‘पैसा बचाना ही पैसा कमाना है’. 5Paisa के साथ अपने फाइनेंस को बूस्ट दें. बचत करते हुए कमाने के लिए निवेश करें और ट्रेड करें. हमारी टॉप सब्सक्रिप्शन स्कीम्स में से चुनें और म्यूचुअल फंड में निवेश करें या मुफ्त में डीमैट अकाउंट खोलें. किताब पढ़ें और सीगल के ’99 पर्सनल मनी मैनेजमेंट प्रिंसिपल्स टू लिव बाय’ को आज ही 5Paisa के साथ जीना शुरू करें.