नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा जोनस, इन दिनों मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म द स्काई इज़ पिंक के प्रमोशंस में बिज़ी हैं. इसी बीच प्रियंका ने पर्यावरण को लेकर चिंता भी जताई. लेकिन कंगना रनौत की बहन रंगोली को पीसी का ऐसा करना नहीं भाया. और इस बार रंगोली, प्रियंका चोपड़ा जोनस पर भड़क रही हैं.
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक लड़की का हाउ डेयर यू ट्रेंड कर रहा है. ये लडकी ग्रेटा थनबर्ग है जो कि 16 साल की ENVIRONMENTALIST है. ग्रेटा ने हाल ही में यूएन में एक भाषण दिया था. जिसने पूरी दुनिया का अटेंशन ग्रैब किया. ग्रेटा का क्लाइमेट चेंज को लेकर दुनिया के लोगों को HOW DARE YOU कहना इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो गया. और इसी लिंक को शेयर करते हुए प्रियंका ने भी सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त किए.
प्रियंका ने लिखा 'शुक्रिया ग्रेटा हमें झंकझोरने के लिए हमें होश में लाने के लिए. हम जितना जानते हैं हमें उससे कहीं ज्यादा जानने की जरूरत है. जिस ग्रह पर हम रह रहे हैं उसे बचाने की ज़रूरत है.'
Thank you @gretathunberg for giving us the much needed punch in the face, for bringing your generation together and showing us that we need to know better, do more to save what is most critical. At the end of the day, we only have this one planet. #HowDareYou https://t.co/IiQ5NUavpD
— PRIYANKA (@priyankachopra) September 24, 2019
प्रियंका के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर कंगना की बहन रंगोली की जैसे ही नज़र पड़ी. रंगोली ने प्रियंका चोपड़ा को पर्यावरण पर पाठ पढ़ा दिया.
रंगोली ने सोशल मीडिया पर प्रियंका को जवाब देते हुए लिखा, 'प्रिय पीसी आपको वापस यहां देखकर अच्छा लगा. हां ये बच्ची बहुत अच्छा काम कर रही है. मगर हमारे देश में भी बहुत लोग तन मन धन से पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं, सिर्फ लेक्चर नहीं दे रहे रिजल्ट्स ला रहे हैं. उनके लिए भी कभी कुछ प्यार के शब्द बोल दीजिए. अच्छा लगेगा.'
Dear PC nice to have u back, Yes this young woman is doing great work, magar hamare desh mein bhi bahut log tan man dhan se environment keliye kaam kar rahe hain,sirf lecture nahin de rahe results laa rahe hain... unkeliye bhi kabhi kuch payaar ke shabd bol dijiye...acha lagega https://t.co/50CJ9cDWYy
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) September 25, 2019
रंगोली का पीसी को भारतीय लोगों की तरफ नज़र डालने की नसीहत देना देखते ही देखते सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई..सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने भी रंगोली का साथ देते हुए प्रियंका को ट्रोल कर दिया.
यूं तो कंगना की बहन रंगोली अकसर ही बॉलीवुड की हीरोइंस को आड़े हाथ लेने के लिए सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में रंगोली और तापसी पन्नू के बीच जुबानी जंग ने ज़ोर पकड़ा. और अब रंगोली के निशाने पर देसी गर्ल आ गई हैं.
रंगोली के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स भी प्रियंका को ट्रोल करने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं. दरअसल प्रियंका की जबसे स्मोक करती हुई तस्वीर सामने आई है, तबसे उनका पर्यावरण पर बोलना सोशल मीडिया यूज़र्स को खटकने लगा है. तभी काफी लोग कंगना की बहन रंगोली का साथ देते नज़र आए.