पिछले तीन वर्ष में देश में हुए 1034 आतंकवादी हमले, शहीद हुए इतने सैनिक

सभी आतंकी हमलों में से 1033 हमले अकेले जम्मू एवं कश्मीर में हुए हैं जबकि एक हमला दिल्ली में हुआ.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 29, 2021, 05:12 PM IST
  • राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने पूछा सवाल
  • जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने दी है ये जानकारी
पिछले तीन वर्ष में देश में हुए 1034 आतंकवादी हमले, शहीद हुए इतने सैनिक

नई दिल्ली: पिछले तीन वर्ष में देश भर में कुल 1034 आतंकवादी हमले हुए और इन हमलों में कुल 177 जवान शहीद हुए. इनमें से 1033 हमले अकेले जम्मू एवं कश्मीर में हुए हैं जबकि एक हमला दिल्ली में हुआ.

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा द्वारा पूछे गए एक लिखित सवाल के जवाब में रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी.

2020 में हुए 244 हमले, सारे कश्मीर में
अजय भट्ट ने बताया, ‘‘वर्ष 2019 में देश भर में कुल 594 आतंकवादी हमले हुए ओर यह सभी जम्मू एवं कश्मीर में हुए. वर्ष 2020 के दौरान देश भर में कुल 244 आतंकवादी हमले हुए और यह सारे हमले भी जम्मू एवं कश्मीर में हुए. वर्ष 2021 में अब तक देश में कुल 196 आतंकवादी हमले हुए हैं. इनमें से 195 हमले जम्मू एवं कश्मीर में जबकि एक हमला दिल्ली में हुआ है.’’

ये भी पढ़ें- Dengue: दिल्ली में डेंगू बन रहा बड़ा खतरा, बचने का ये है आसान तरीका

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान पंजाब ओर अन्य स्थानों पर कोई आतंवादी हमला नहीं हुआ.

किस साल में कितने जवान शहीद हुए
एक अन्य सवाल के जवाब में भट्ट ने बताया कि वर्ष 2019 से लेकर अब तक हुए आतंकवादी हमलों में केंद्रीय बलों सहित अन्य बलों के कुल 177 जवान शहीद हुए.

उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में 80, 2020 में 62 और वर्ष 2021 में अभी तक 35 जवान इन आतंवादी हमलों में शहीद हुए.

ये भी पढ़ें- उत्तराखंडः तीर्थ पुरोहितों की नाराजगी से बढ़ा दबाव, भंग होगा देवस्थानम बोर्ड?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़