नोएडा सेक्टर-8 की झुग्गी में मिले 200 कोरोना संदिग्ध, सभी को किया क्वारंटाइन

दरअसल झुग्गी में एक शख्स झारखंड से आया था. इसके बाद वो यहां के लोगों से भी मिला. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं. इसलिए एहतियात बरतते हुए उन्हें एंबुलेंस के जरिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 8, 2020, 03:40 PM IST
    • देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5289 हो गई है
    • कोरोनावायरस से अब तक प्रदेश में कुल तीन मौतें हुई हैं. जिनमें से 1 बस्ती, 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक मौत वाराणसी में हो चुकी हैं.
नोएडा सेक्टर-8 की झुग्गी में मिले 200 कोरोना संदिग्ध, सभी को किया क्वारंटाइन

नोएडाः कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर आठ स्थित झुग्गी में करीब 200 कोरोना संक्रमितसंदिग्ध लोग मिले हैं. इन सभी के क्वारंटाइन के लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. इन सभी को जांच के लिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा.

झुग्गी में झारखंड का शख्स आया था
दरअसल झुग्गी में एक शख्स झारखंड से आया था. इसके बाद वो यहां के लोगों से भी मिला. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम को शक है कि करीब 200 लोग पूरे मामले में कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं. इसलिए एहतियात बरतते हुए उन्हें एंबुलेंस के जरिए क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया है.

मीडिया से बातचीत में स्थानीय डीएम ने कहा कि कुछ दिन पहले इसी इलाके से एक पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई थी. इसके संक्रमण को रोकने के लिए इन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.

यूपी में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 317
कोरोनावायरस से अब तक प्रदेश में कुल तीन मौतें हुई हैं. जिनमें से 1 बस्ती, 1 मेरठ (मेरठ के मेडिकल कॉलेज में ही) व एक मौत वाराणसी में हो चुकी हैं. यूपी के जिन 37 जिलों में सक्रमण के मरीज समाने आए हैं उनमें सबसे अधिक नोएडा में 65 मरीज शामिल हैं. नोएडा कोरोना जोन के रूप में उभरकर सामने आया है.

भारत के आगे झुका अमेरिका, ट्रंप ने पीएम मोदी को बताया महान नेता

देश में करोना वायरस के 5289 केस
भारत में लॉकडाउन के बावजूद लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 5289 हो गई है, जबकि 166 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना वायरस का संक्रमण महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु में तेजी से फैल रहा है. लॉक डाउन के बावजूद कोरोना पर नियंत्रण न हो पाने से स्थिति और भी खतरनाक हो गई है.

कोरोना संक्रमितों की जान बचाने में अमेरिका से भी आगे है हिंदुस्तान

ट्रेंडिंग न्यूज़