2000 साल पुराना रहस्य! दलदल से निकली 'बलि चढ़ाई गई' महिला की लाश; DNA टेस्ट खोलेगा सारे राज?

Ballymacombs More Woman: दुनिया में कई रहस्य जमीन के नीचे दफन हैं. इस रहस्यों को देख वैज्ञानिक भी चौंक जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जानने के बाद आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. आइए जानते हैं.

Written by - ritesh jaiswal | Last Updated : Sep 30, 2025, 10:30 PM IST
  • आयरलैंड में मिला था 2000 साल पुराना महिला शव
  • दलदल से निकली रहस्यमयी प्राचीन बॉडी
  • महिला की मौत बेहद हिंसक
2000 साल पुराना रहस्य! दलदल से निकली 'बलि चढ़ाई गई' महिला की लाश; DNA टेस्ट खोलेगा सारे राज?

2000 Year Old Woman: नॉर्थ आयरलैंड के एक दलदल से लगभग 2000 साल पुरानी महिला के शव मिले थे. एक रिसर्च में सामने आया है कि उसकी मौत बहुत ही क्रूर तरीके से हुई थी. ऐसा कहा जाता है कि उसे मारकर बलि चढ़ाया होगा. यह खोज उत्तरी आयरलैंड के बेलाघी गांव के पास हुई थी. शुरुआत में इसे हाल में ही हुआ अपराध का मामला समझा गया था, लेकिन जांच में पता चला कि यह शरीर लगभग 343 ईसा पूर्व से 1 ईसा पूर्व के बीच का है. अब इसे Ballymacombs More Woman नाम दिया गया है.

दलदल से निकली लाश
अक्टूबर 2023 में जब स्थानीय लोग दलदल से कोयला निकाल रहे थे, तभी यह अवशेष मिला था. पहले पुलिस को लगा कि यह हाल ही का अपराध हो सकता है. हालांकि टेस्ट से साफ हुआ कि यह शरीर करीब 2000 साल पुराना है.बाद में शव की जांच से पता चला कि यह एक 17 से 22 साल की महिला थी. शुरू में अनुमान लगाया गया था कि यह किसी किशोर लड़के का शरीर हो सकता है. उसकी लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच थी जो उस दौर की महिलाओं के लिए लंबी मानी जाती थी.

Add Zee News as a Preferred Source

बेहद हिंसक थी मौत 
विशेषज्ञों ने बताया कि महिला की गर्दन पर कट के निशान पाए गए थे. पहले उसका गला काटा गया और फिर सिर धड़ से अलग कर दिया गया था. हालांकि वहां पर सिर नहीं मिला, इससे यह साफ हो जाता है कि इसे किसी खास मकसद से ले जाया गया होगा.

हो सकती है बलि का हिस्सा
कई इतिहासकारों का मानना है कि यह मौत कोई सामान्य हत्या नहीं थी. यह एक धार्मिक या बलि से जुड़ी हुई कोई रस्म हो सकती है. बता दें कि यूरोप के अन्य Iron Age शवों में भी ऐसी ही हिंसक मौतें देखने को मिलती रही हैं. माना जाता है कि यह लोग देवताओं को खुश करने या fertility और sovereignty से जुड़े अनुष्ठानों के लिए बलि चढ़ाए गए होंगे. 

हैरान कर देने वाली बात ये है कि शव के पास पौधों से बना हुआ एक बुना हुआ कपड़े जैसा सामान भी मिला था.  वैज्ञानिक अभी इसकी जांच कर रहे हैं कि यह कपड़ा था, या किसी धार्मिक अनुष्ठान से जुड़ा हुआ हिस्सा था.

यह भी पढ़ें: कैसे 80 साल में आसमान के ‘शिकारी’ बने ये लड़ाकू विमान? जानें P-80 से लेकर 6वीं पीढ़ी तक दिल दहला देने वाला सफर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

ritesh jaiswal

डिजिटल पत्रकार और साइंस के जानकार हैं, ट्रैवल सेगमेंट में काम करने का 6 महीने से ज्यादा एक्सपीरियंस है. विज्ञान और ट्रैवल की बारीक खबरों का अपडेट देते हैं. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़