नई दिल्ली. छोटी दीपावली  पर अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में 22 लाख 23 हजार दीपक जलाए गए जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. सीएम योगी को इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले प्रतीकात्मक भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण 14 वर्ष के वनवास के बाद पुष्पक विमान से शनिवार को अयोध्या पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उनका स्वागत किया. हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई.



अयोध्या का दीपोत्सव, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा 
दीपोत्सव के अवसर पर राम कथा पार्क में भगवान राम, माता जानकी और लक्ष्मण के वंदन-अभिनंदन तथा प्रतीकात्मक राज्याभिषेक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या का दीपोत्सव, ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की परिकल्पना को साकार कर रहा है. सीएम योगी ने कहा-हम सब सौभाग्यशाली हैं कि यहां दीपोत्सव के साक्षी बन रहे हैं. इस दीपोत्सव का दुनिया के 100 से अधिक देशों में सीधा प्रसारण हो रहा है. दुनिया देख रही है कि कैसे भगवान राम हजारों साल पहले पुष्पक विमान से अयोध्या आए होंगे और किस तरह से देवताओं ने आकाश से पुष्प वर्षा की होगी.' 


अयोध्या के विकास को डबल इंजन सरकार प्रतिबद्ध
सीएम योगी ने कहा-अयोध्या भगवान राम की प्रिय नगरी है और इसे दुनिया की सबसे सुंदर नगरी के रूप में विकसित करने के लिए डबल इंजन की सरकार प्रतिबद्ध है. आज अयोध्या में जितने पर्यटक आ रहे हैं, उससे 10 गुना ज्यादा पर्यटक आगामी मकर संक्रांति और 22 जनवरी 2024 को भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के बाद यहां आने लगेंगे. इसलिए, अयोध्यावासी अभी से अतिथि देवो भव: के संकल्प के साथ जुड़ जाएं.' 


ये भी पढ़ें- संबित पात्रा से 'ट्रिलियन में कितने जीरो' पूछने वाले प्रोफेसर कहां से लड़ रहे चुनाव, जानें सीट का समीकरण


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.