नई दिल्ली: कोरोना से लड़ने के लिए आज भारत की 130 करोड़ जनता एक जुट हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना से बचाव के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है ताकि इसपर काबू पाया जा सकें. पर कोरोना के मरीजों की संख्या में जिस तरह से बढ़ती ही जा रही है. देश के पीएम देशवासियों के साथ लगातार सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं. कभी वीडियो से तो कभी लाइव आकर जनता को संबोधित कर रहे हैं और कोरोना की लड़ाई में एकजुट होकर लड़ने की बात कह रहे हैं.


आप अकेले नहीं हो, 130 करोड़ जनता एकसाथ है- पीएम मोदी


देश में शुक्रवार तक कोरोना से ग्रसित लोगों की संख्या 2301 हो चुकी है.  जिसमें से अब तक 156 लोगों ने कोरोना को मात दे दी और अब कोरोना के संक्रमण से बाहर आ चुके हैं. वहीं 56 लोगों ने कोरोना की चपेट में आकर अपनी जान गंवा दी.



राजस्थान में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. ज्यादातर देश से कोरोना पॉजिटिव मामले में वहीं शख्स आ रहे हैं जो दिल्ली के तबदीली जमात में शामिल हुए थे.