"चीन के 35 सैनिकों का खात्मा", अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर

अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी ख़बर आई है. गलवान में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में चीन के 35 सैनिक मारे और घायल हुए हैं..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 17, 2020, 03:28 PM IST
    • अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी ख़बर
    • झड़प में चीन के 35 सैनिक मारे और कई घायल
    • गलवान घाटी को चमगादड़ चीन ने बताया अपना हिस्सा
"चीन के 35 सैनिकों का खात्मा", अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी खबर

नई दिल्ली: लद्दाख में हिंसक झड़प पर भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. दुनिया भर की नज़र इस वक्त भारत और चीन के बीच सीमा संघर्ष पर टिकी है. चीन इस वक्त अपने गुनाहों को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रहा है. हिंसक झड़प को लेकर पल-पल नए अपडेट आ रहे हैं, लेकिन आपको एक बड़ी जानकारी दे देते हैं.

चीन के 35 सैनिक मारे गए, कई घायल

न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने अमेरिकी ख़ुफिया एजेंसियों के हवाले से बड़ी ख़बर दी है. जिसके मुताबिक गलवान में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में चीन के 35 सैनिक मारे और घायल हुए हैं.

निश्चित तौर पर भारत से पंगा लेने का यही अंजाम होता है. चमगादड़ रूपी चीन चाहे जितनी भी चालबाजी कर ले, लेकिन उसने भारत को कम आंकने की गलती कर दी. जो उसको पिट कर सुधारनी पड़ी. लेकिन हालात अभी संभले नहीं हैं.

गलवान घाटी को चीन ने बताया अपना हिस्सा

चीन को जितनी भी लात पड़ जाए वो सुधर ही नहीं रहा है, ऐसा लगता है कि चीन लतखोर हो चुका है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन ने एक बार फिर झूठ बोला है. या फिर ये कहें कि ड्रैगन ने अपने फन को कुचवाने के लिए भारत को न्योता दिया है. चीन के विदेश मंत्रालय ने झूठा दावा करते हुए गलवान घाटी को चीन का हिस्सा बताया है. चीन की ऐसी ही गुस्ताखी भारत को सख्त एक्शन लेने के लिए मजबूर कर रही है. जिसका ट्रैलर दिखने लगा है.

चीन को सबक सिखाना बेहद ही जरूरी हो चुका है. बहुत हुआ अब और नहीं बर्दाश्त करेगा हिन्दुस्तान, यही संदेश देने के लिए चीन के साथ सीमा विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 19 जून शाम 5 बजे होने वाली वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री मोदी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्षों से बात करेंगे.

भारत चीन तनाव: जल्द कुछ बड़ा होने वाला है? पीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

सेना है तैयार, अब घर में घुसकर होगा प्रहार!

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति, उत्तराखंड के चमोली और पिथौरागढ़ के साथ ही सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में सेना को तैयार रखा गया है. चीन की कोई भी गलती उसके लिए काल का रूप साबित हो सकती है. क्योंकि भारत अब घर में घुसता भी है और मारता भी है.

भारत ने हर राज्य में LAC पर सतर्कता बढ़ाई. चीन के साथ जुड़े वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही उत्तरी, पश्चिमी और पूर्वी भारत के हर एयरबेस तैयार किया गया है. ताकि हर स्थिति से निपटा जा सके.

पापिस्तान से सावधान है हिन्दुस्तानी सेना

हर कोई जानता है कि चीन का गधा व्यापारी पाकिस्तान ड्रैगन की उंगलियों पर नाचता है. ऐसे में इसमें कोई शक नहीं है कि चीन के इशारे पर आतंकिस्तान कोई भी गलती कर बैठे. ऐसे में इसके साथ जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान से लगी सीमाओं LoC पर भी सेना का अलर्ट रहने के लिए कहा है. नौसेना के जहाजों को भी तैयार रहने का आदेश है और समुद्र में उनकी गश्त तेज कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: चीन को सबक सिखाने के लिए भारत के पास ये मुख्य 5 विकल्प

चीन की करतूत से तो ऐसा ही लग रहा है कि उसका काउंटडाउन शुरू हो चुका है. कोरोना फैलाने वाला 'चमगादड़ चीन' को उल्टा लटकाकर पीटने का वक्त आ चुका है. उसकी हरकतों से तो ऐसा ही लग रहा है कि वो लात खाने के लिए बेचैन हुआ जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: कम्युनिस्ट सरकार के खिलाफ नेपाल में विरोध के स्वर तेज, भारत के साथ लाखों नेपाली जनता

इसे भी पढ़ें: सेना के शौर्य पर फिर "सियासी ड्रामा" शुरू, राहुल गांधी ने PM मोदी से पूछा ये सवाल

ट्रेंडिंग न्यूज़