एसी में विस्फोट से परिवार के 4 लोगों की मौत, घर जल गया, जानें कैसे बची दंपति की जान

मृतकों की पहचान वेंकट प्रशांत (42), उनकी पत्नी डी. चंद्रकला (38), उनके बेटे अद्विक (6) और बेटी प्रेरणा (8) के रूप में हुई है. घर में रहने वाला एक अन्य कपल भागने में सफल रहा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 8, 2022, 10:35 AM IST
  • गैस रिसाव के बाद एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ
  • आग लगने से एसी में विस्फोट हो गया
एसी में विस्फोट से परिवार के 4 लोगों की मौत, घर जल गया, जानें कैसे बची दंपति की जान

विजयानगर: कर्नाटक के विजयनगर जिले के मरियम्मनहल्ली गांव में शुक्रवार तड़के एयर कंडीशनर (एसी) में विस्फोट होने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. वहीं घर भी जल गया. मृतकों की पहचान वेंकट प्रशांत (42), उनकी पत्नी डी. चंद्रकला (38), उनके बेटे अद्विक (6) और बेटी प्रेरणा (8) के रूप में हुई है. घर में रहने वाला एक अन्य कपल भागने में सफल रहा.

शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, गैस रिसाव के बाद एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ. पुलिस ने बताया कि आग लगने से एसी में विस्फोट हो गया. घटना दोपहर 12.45 बजे की है. कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया और मृतकों की उनके कमरे में दम घुटने से मौत हो गई. पुलिस ने कहा कि घर राघवेंद्र शेट्टी का था. उनकी पत्नी राजश्री ने आग पर ध्यान दिया और दोनों भागने में सफल रहे. उन्होंने मोबाइल फोन पर वेंकट प्रशांत को फोन किया और उन्हें बाहर निकलने को कहा. हालांकि, प्रशांत अपने परिवार को बाहर नहीं निकाल सके.

ये भी पढ़िए- अमेरिका का प्लान, बनाएगा सबसे बड़ी स्पेसशिप, 200 दिनों में बृहस्पति ग्रह पर पहुंच जाएंगे इंसान

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़