Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से करीब 4 हजार मौतें, आंकड़ों में दस गुना इजाफा

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,25,446 सहित भारत में कुल 41,54,72,455 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 21, 2021, 12:19 PM IST
  • कोरोना के मामलों में फिर से उछाल
  • लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया
Corona Updates: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से करीब 4 हजार मौतें, आंकड़ों में दस गुना इजाफा

नई दिल्लीः भारत में बुधवार को महज 24 घंटों के भीतर कोविड से 3,998 मौतें दर्ज की गईं. इसके एक दिन पहले कोरोना से सिर्फ 374 लोगों की मौत की खबर मिली थी. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस दौरान कोरोना के 42,015 नए मामले भी सामने आए जो कि मंगलवार को दर्ज किए गए मामलों की तुलना में 11,922 से ज्यादा थे.

एक्टिव केस इतने बचे
मंगलवार को, भारत ने लगभग चार महीनों में सबसे कम मौतें दर्ज की थी. देश में वर्तमान में 4,07,170 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 4,18,480 मौतें हुई हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 36,977 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों से अब तक कुल 3,03,90,687 लोगों को छुट्टी मिल गई है, क्योंकि पिछले 43 दिनों में वायरस ने पिछले 24 घंटों में एक लाख से कम लोगों को संक्रमित किया है.
 
वैक्सीनेशन की ये है अपडेट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,25,446 सहित भारत में कुल 41,54,72,455 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई है. भारत में 20 जुलाई को अब तक जांचे गए नमूनों की कुल संख्या 44,91,93,273 हो गई है, जिसमें मंगलवार को जांचे गए 18,52,140 नमूने शामिल हैं.

यूपी में कोरोना के इतने मामले
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोविड का प्रकोप तेजी से कम हो रहा है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में राज्य में इस वायरस के केवल 70 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में मंगलवार को कोविड के कुल मामलों की संख्या 17.07,953 हो गई, जिनमें से 16,84,123 ठीक हो चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः China में बाढ़ का कहरः हजारों लोग बेघर, कई शहरों की सड़कें पानी में डूबी

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, 41 जिलों में शून्य मामले दर्ज किए गए जबकि 30 जिलों में एकल अंकों की प्रविष्टि दर्ज की गई. कोविड बुलेटिन ने यह भी संकेत दिया कि प्रयागराज और गौतम बुद्ध नगर ने मंगलवार को क्रमश: 11 और 8 मामलों के साथ सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए.

इससे यह भी पता चला कि राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,100 से नीचे आ गई है. डेटा ने संकेत दिया कि जहां सात जिले कोरोनावायरस मुक्त हो गए हैं, वहीं चार में 50 से अधिक सक्रिय मामले हैं. 41 जिलों में एक्टिव मामले इकाई के आंकड़े में हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़