आर्थर रोड जेल में संक्रमण के 81 नए मामले, अब तक 184 कोरोना पॉज़िटिव

मुंबई की आर्थर रोड जेल कोरोना हॉट स्पॉट बन गया है. आर्थर रोड जेल में कोरोना के 81 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. आर्थर रोड जेल में अबतक 184 कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं. जेल के 158 कैदी और 26 जेल अधिकारी कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 11, 2020, 03:01 PM IST
    • मुंबई का आर्थर रोड जेल बना कोरोना वायरस हॉट स्पॉट
    • मुंबई के आर्थर रोड जेल में कोरोना संक्रमण में बड़ा इजाफा
    • आर्थर रोड जेल में कोरोना के 81 नए मामले आए सामने
    • मुंबई की आर्थर रोड जेल में अब तक 184 कोरोना पॉज़िटिव
    • आर्थर रोड जेल में 158 कैदी और 26 जेल अधिकारियों को कोरोना
आर्थर रोड जेल में संक्रमण के 81 नए मामले, अब तक 184 कोरोना पॉज़िटिव

मुंबई: मुंबई में आर्थर रोड जेल कोरोना का बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. आर्थर रोड जेल में कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि हुई है. आर्थर रोड जेल में 81 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद हड़कंप मच गया है.

आर्थर रोड जेल में 158 कैदी और 26 जेल अधिकारियों को कोरोना

इसके साथ ही आर्थर रोड जेल में कुल 184 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें 158 कैदी और 26 जेल अधिकारी शामिल हैं. कैदियों के लिए आर्थर रोड जेल के अंदर ही क्वारंटीन वार्ड बनाया गया है. जहां जेजे अस्पताल के डॉक्टर हर दिन जेल में जाएंगे.

नवी मुंबई का APMC मार्केट को एक हफ्ते के लिए पूरी तरह बंद

कोरोना संक्रमण फैलने के बाद नवी मुंबई का APMC मार्केट को एक हफ्ते के लिए पूरी तरह बंद किया गया. सब्जी मंडी, फल मंडी, अनाज मंडी और मसाला मंडी पूरी तरह बंद रहेंगी.

जनाजे में सैड़कों लोग हुए जमा, कई धाराओं के तहत केस दर्ज

मुंबई के डोंगरी में जनाजे के दौरान सौ से सवा सौ लोग जमा हुए. नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट समेत कई तरह की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. लॉकडाउन नियम तोड़ने से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्य़ादा केस रिकॉर्ड किए गए हैं. जहां 22 हज़ार 171 लोगों को कोरोना संक्रमण हो चुका है. साथ ही 832 लोग अबतक कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं.. महाराष्ट्र के बाद गुजरात फिर तमिलनाडु और कोरोना के मामले में दिल्ली चौथे नंबर पर है.

कोरोना के बढ़ते कहर से देश में दहशत, आंकड़ा 67 हजार के पार

24 घंटे में देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा 4 हजार 213 नए मरीज़ बढ़े. भारत में कोरोना के मामले 67 हज़ार के पार पहुंच गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 67 हज़ार 152 हो गई है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना काल में देश का क्या है हाल? जानिए, ताजा UPDATE

देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 2 हज़ार 206 पर पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में 97 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना को मात देकर 20 हज़ार 916 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

इसे भी पढ़ें: रियाज़ नायकू के बाद गाजी हैदर ने खरीदा जहन्नुम का कन्फर्म टिकट

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली ने ट्विटर पर DP बदलकर महाराष्ट्र पुलिस को किया सलाम

ट्रेंडिंग न्यूज़