नई दिल्ली. विपक्षी गठबंधन इंडिया का हिस्सा आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आप ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने की संभावनाओं से इनकार किया है. सोमवार को आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि पार्टी महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी राज्य में 36 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस शामिल हैं. साल 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद एनसीपी और कांग्रेस के साथ उद्धव की अगुवाई वाली शिवसेना ने गठबंधन ज्वाइन किया था. हालांकि बाद में एकनाथ शिंदे पार्टी के विधायक सांसदों के साथ अलग हो गए थे.
आप ने चुनाव को लेकर क्या कहा?
अब आप ने एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के साथ पार्टी का अलायंस पहले की तरह ही काम करता रहेगा. प्रीति ने कहा-आप मुंबई की सभी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में भी पार्टी कार्यकर्ता ऊर्जा से भरे हुए हैं और पूरी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं.
दिल्ली और पंजाब में है आप सरकार
बता दें कि लोकसभा चुनाव के वक्त भी कांग्रेस और आप में पंजाब में समझौता नहीं हो पाया था. हालांकि दिल्ली में कांग्रेस और आप ने साथ मिलकर प्रत्याशी उतारे थे. इस वक्त दिल्ली और पंजाब दो राज्य हैं जहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार है. आम आदमी पार्टी अब देश में एक राष्ट्रीय पार्टी है.
ये भी पढ़ेंः Explainer: क्या है Waqf Board, कितनी संपत्ति का मालिक और क्या हैं अधिकार? आसान भाषा में समझें पूरी बात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.