Corona वैक्सीन पर PM मोदी का बड़ा एक्शन प्लान, जानिए क्या हुआ ऐलान?

मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि "देश आपदा के गहरे समंदर से बाहर निकलकर आया. हर व्यक्ति तक टीका पहुंचाना लक्ष्य है."

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 24, 2020, 04:12 PM IST
  • कोरोना की दवाई पर पीएम का ऐलान
  • 'आखिरी दौर में कोरोना वैक्सीन'
  • देश गहरे संकट से बाहर आया- PM मोदी
Corona वैक्सीन पर PM मोदी का बड़ा एक्शन प्लान, जानिए क्या हुआ ऐलान?

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया में जंग जारी है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. इस बैठक में मुख्यमंत्रियों ने जहां अपने अपने सुझाव रखे. इस बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री का बड़ा बयान दिया. उन्होंने वैक्सीन को लेकर राजनीति करने वालों को करारा जवाब दिया.

कोरोना वैक्सीन पर PM मोदी का ऐलान

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन से लेकर अस्पतालों की स्थिति को लेकर अपनी बात कही. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश आपदा के गहरे समंदर से बाहर निकला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की वैक्सीन को लेकर कहा कि वैक्सीन का काम आखिरी चरण में पहुंचा चुका है. वैक्सीन की अभी डोज तय नहीं हुई है. साथ ही वैक्सीन की कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि "कोरोना वैक्सीन कब आएगी इसका समय हम तय नहीं कर सकते. वैक्सीन को लेकर आपके और हमारे हाथ में कुछ नहीं है. वैक्सीन को लेकर सबकुछ वैज्ञानिकों के हाथ में है." इस दौरान प्रधानमंत्री ने कोरोना वैक्सीन पर राजनीति करने वाले लोगों का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को लेकर कुछ लोग राजनीति करते हैं. राजनीति करने से किसी को रोक नहीं सकता.

कैसे होगी कोरोना वैक्सीन की सप्लाई?

एक ऐसा सवाल जो इस वक्त देश में हर किसी के मन में है कि कोरोना वैक्सीन की सप्लाई कैसे होगी. इसका जवाब भी प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में दिया. आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी बातें जरूर सुननी चाहिए..

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि कोरोना से लड़ाई में जारी है, अगर मुख्यमंत्रियों के पास कुछ और सुझाव हैं तो लिखित में उन्हें हमें दे दें. PM मोदी ने कहा कि देश में टेस्टिंग का नेटवर्क काम कर रहा है, देश में मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई का काम चल रहा है..

इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के जरिए RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. आपको इस बैठक कोरोना को लेकर हुई इस अहम बैठक की 20 बड़ी बातें बताते हैं.

कोरोना पर बैठक की 20 बड़ी बातें

  • कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है
  • देश में कोरोना कई चरणों में आया
  • भारत की स्थिति दुनिया में काफी बेहतर
  • कोरोना पर मुख्यमंत्रियों से कई सुझाव मिले
  • लोग कोरोना को लेकर काफी सजग हुए
  • अभी वैक्सीन नहीं आई, ढिलाई नहीं बरतें
  • कोरोना किसी को भी हो सकता है
  • अनलॉक के दौरान लोगों को ध्यान रखना जरूरी
  • लोगों से निवेदन है कि लापरवाही नहीं बरतें
  • देश कोरोना के बहुत बड़े संकट से बाहर निकला
  • देश आपदा के गहरे समंदर से बाहर निकला
  • RT-PCR टेस्ट की संख्या बढ़नी चाहिए
  • रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है 
  • कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरुक बनाएं
  • वैक्सीन को लेकर लगातार जानकारी लेते रहें
  • वैक्सीन का काम आखिरी चरण में पहुंचा है
  • वैक्सीन की अभी डोज तय नहीं हुई है
  • वैक्सीन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं
  • स्वदेशी वैक्सीन बनाने को लेकर लगातार काम जारी
  • दूसरे देशों के साथ भी वैक्सीन को लेकर चर्चा जारी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पास अब सुविधाएं हैं. ऐसे में तैयारी पूरी करनी होगी. शुरुआत में कोरोना से लोगों में खौफ था, लेकिन अब लोगों का डर कम हुआ है, लोग कोरोना को लेकर काफी सजग हुए हैं. इसका असर ये हुआ कि कुछ हद तक लोगों को लगने लगा है कि कोरोना कमजोर हो गया है. प्रधानमंत्री ने देश की जनता को आगाह किया कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक कोई ढिलाई न बरतें.

आज प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए सबसे बड़ी बैठक की. प्रधानमंत्री ने आज दो बैठक बुलाई. पहली बैठक उन 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ हुई जिसमें हाल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं. बैठक में शामिल ये राज्य रहे.

1- दिल्ली
2- हरियाणा
3- महाराष्ट्र
4- राजस्थान
5- पश्चिम बंगाल
6- छत्तीसगढ़
7- गुजरात
8- केरल

इस बैठक में अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी सहित बाकी 8 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए. भारत में जल्द ही स्वदेशी वैक्सीन बनने की संभावना है. फिलहाल 5 वैक्सीन पर ट्रायल चल रहा है. 5 में से 2 वैक्सीन का ट्रायल आखिरी चरण में है. वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा कि फरवरी 2021 में स्वदेशी वैक्सीन आ जाएगी.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़