शराबबंदी के बाद बिहार को ड्रग्स के नशे में झोंकने की साजिश पकड़ी गई

बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स माफिया को अपना कारोबार फैलाने के लिए सुनहरा मौका दिखाई दे रहा था. लेकिन बिहार पुलिस की मुस्तैदी की वजह से उनके इरादों पर पानी फिर गया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 04:15 PM IST
    • पटना में ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश
    • पकड़ी गई 4 करोड़ की ब्राउन शुगर
    • भाभी जी गैंग की थी करतूत
    • स्कूली बच्चों को बनाते थे शिकार
शराबबंदी के बाद बिहार को ड्रग्स के नशे में झोंकने की साजिश पकड़ी गई

पटना: बिहार में शराबबंदी के बाद ड्रग्स के कारोबार में तेजी देखी जा रही थी. जिसकी वजह से पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बरतनी शुरु कर दी थी. इसके नतीजे में करोड़ो की ब्राउन शुगर बरामद की गई.

भाभी जी का गैंग करता है ब्राउन शुगर की तस्करी
पटना पुलिस ने ड्रग्स के कारोबारियों की कमर को तोड़ने के लिए मुहिम चला रही है. इसी कड़ी में  ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले भाभी जी गैंग के एक तस्कर को चार करोड़ से अधिक के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 90 हजार रुपए की बरामदगी भी हुई. 
जक्कनपुर थाना क्षेत्र में ब्राउन सुगर तस्करी करने वाला भाभी जी गैंग के गिरोह काफी सक्रिय हो गए थे. लेकिन पटना पुलिस ने भाभी जी की गैंग को नेस्तनाबूत करने के लिए कमर कस ली है. 

शनिवार को हुई कार्रवाई
पटना पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जक्कनपुर थाना क्षेत्र से एक ब्राउन शुगर तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके पास से दो किलो ग्राम ब्राउन शुगर और 90 हजार रुपए कैश बरामद किया. पुलिस की छापेमारी में पिछले छह माह के भीतर 20 करोड़ से अधिक ब्राउन शुगर के साथ दर्जन भर तस्करों को गिरफ्तार करके जेल के सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है. 

भाभी जी गैंग के खिलाफ पुलिस ने अब तक की है ये कार्रवाई
नशे की तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए पटना पुलिस कमर कस ली है.और ताबड़तोड़ छापेमारी कर बीते छह माह के अंदर में 20 करोड़ से अधिक के ब्राउन सुगर के साथ लाखों रुपए कैश की बरामदगी हो चुकी है-
1-सितंबर 19 में 300 ग्राम ब्राउन सुगर के साथ पांच तस्कर जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
2-अक्टूबर-19 में भाभी जी और उसके पति को पांच लाख रुपए के साथ जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार
3- नवंबर 19 पीरबहोर थाना क्षेत्र से (9 केजी 800 ग्राम) ब्राउन सुगर बरामद तीन तस्कर गिरफ्तार
4- फरबरी 20 को 2 केजी 100 ग्राम के ब्राउन सुगर के साथ 90 हजार रुपए के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

ड्रग्स की तस्करी बढ़ने से पुलिस पर उठ रहे थे सवाल 
पटना में ब्राउन सुगर की खुलेआम होने लगी थी. छोटे छोटे स्कूली बच्चों को नशे का आदी बनाया जा रहा है. आए दिन पटना के कई थाना क्षेत्रों से तस्करो को छोटी छोटी पुड़िया के साथ गिरफ्तार किया जाता है. हालांकि पटना पुलिस ने बड़ी मछली को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे तो पहुचा दिया है. लेकिन जेल के अंदर से अभी भी तस्करी का काम जारी है.

पटना पुलिस दावा कर रही है कि उसकी नजहर उन सभी तस्करों पर है, जो इस तरह के ड्रग्स की बिक्री करके जहर फैला रहे हैं.

ये भी पढ़ें--मध्य प्रदेश में बढ़ गया ड्रग्स का कारोबार, नशे के कारोबारियों के निशाने पर युवा वर्ग

ये भी पढ़ें--देश के युवाओं को नशे के जाल में धकेलने की पाकिस्तानी साजिश का पर्दाफाश

ये भी पढ़ें--पाक ड्रोन से भेज रहा था नशा और हथियार, पंजाब पुलिस ने तीन को पकड़ा

ये भी पढ़ें--सलाखों में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर

 

 

 

 

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़