नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को पिछले ही दिनों ड्रग्स केस में काफी वक्त तक जेल में रहना पड़ा था. इसी मामले में अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को एक बड़ी राहत दी है. बुधवार को अदालत ने कहा है कि अब आर्यन को हर शुक्रवार को एनसीबी के समक्ष पेश होने की आवश्यकता नहीं है.
नोटिस मिलने पर ही पेश होंगे आर्यन
हाई कोर्ट ने आर्यन की जमानत की उस शर्त में बदलाव किया है, जिसके तहत उन्हें हर शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) कार्यालय में अनिवार्य रूप से हाजिरी दर्ज करानी होती थी. न्यायमूर्ति नितिन साम्ब्रे ने कहा कि उन्हें शुक्रवार को यहां एनसीबी मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है, आर्यन खान को जब भी आवश्यक हो, दिल्ली के एनसीबी विशेष जांच दल के समक्ष उपस्थित रहना होगा, बशर्ते उन्हें 72 घंटे का अग्रिम नोटिस दिया जाए.
मुंबई से बाहर जाने के लिए बताना होगा कार्यक्रम
मुंबई से बाहर यात्रा करने के लिए आर्यन खान की याचिका पर, अदालत ने कहा कि उन्हें अपना यात्रा कार्यक्रम पहले से जांच अधिकारी के समक्ष जमा कराना होगा.
Drugs-on-cruise case, Mumbai | Responding to Aryan Khan's plea, Bombay High Court relieves him from appearing before Mumbai NCB but directs him "to appear before Delhi SIT whenever summoned."
— ANI (@ANI) December 15, 2021
उनके वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता अमित देसाई ने जमानत की शर्त में संशोधन की मांग की थी, क्योंकि इस मामले को अब दिल्ली एसआईटी द्वारा संभाला जा रहा है और मीडिया की बड़े स्तर पर उपस्थिति के कारण बॉलीवुड हस्ती के बेटे को प्रत्येक शुक्रवार को आने-जाने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
अब एसआईटी दिल्ली के हाथों में है मामला
एनसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए, विशेष लोक अभियोजक एस. शिरसत ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि चूंकि मामला अब एसआईटी दिल्ली द्वारा अपने हाथ में ले लिया गया है, इसलिए (शुक्रवार को अनिवार्य उपस्थिति) शर्त को उस सीमा तक संशोधित किया जा सकता है कि जब उन्हें एसआईटी द्वारा बुलाया जाए, वह तब पेश हो जाएं.
1 अक्टूबर को गिरफ्तार हुए आर्यन
मुंबई एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी टीम ने 1 अक्टूबर को आर्यन खान को ड्रग्स के आरोप में कुछ अन्य लोगों के साथ हिरासत में लिया था. अगले दिन यानी 2 अक्टूबर, उन्हें और 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीतिक गलियारों तक विभिन्न आरोप-प्रत्यारोप के साथ ही खूब हंगामा देखने को मिला था.
हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुए थे, लेकिन आर्यन खान ने 28 अक्टूबर को जमानत मिलने तक एनसीबी और न्यायिक हिरासत में लगभग 4 सप्ताह बिताए और बाद में मामले को आगे की जांच के लिए एजेंसी की दिल्ली टीम को सौंप दिया गया. एनसीबी जांच के दौरान, इस मामले में कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और अधिकांश को अब जमानत मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें- UP: 120 दिन से पानी की टंकी के ऊपर बैठी है लड़की, सरकार से कर रही ये मांग
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.