Indian Army order AXISCADES MPCDS: इंडियन आर्मी भविष्य के जंग की तैयारी में जुट चुकी है. यानी इसका मतलब है भविष्य में दुश्मन मुल्क से किसी भी प्रकार की तनाव की स्थिति होती है, तो स्वार्म ड्रोन जैसे हमलों को एक झटके में नेस्तनाबूद करने की क्षमता से लैस हो रही है. दरअसल, सीमावर्ती क्षेत्रों में कम लागत वाले ड्रोन जासूसी, झुंड हमले और सटीक स्ट्राइक के लिए एक जरूरी हथियार बन गए हैं. ऐसे में इंडियन आर्मी देसी कंपनी को 12 मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम (MPCDS) का ऑर्डर दिया है. जिसकी रेंज चीन-पाकिस्तान सीमा पर 5 किमी मोटी सुरक्षा दीवार बनाने में सक्षम हैं. आइए इसकी खासियत जानते हैं.
क्या है यह मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम?
MPCDS एक तरह का एंटी ड्रोन सिस्टम है. जो आसमान में ही दुश्मनों का पता लगाने और उन्हें नेस्तनाबूद करने की क्षमता से लैस है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह सिस्टम इंटीग्रेटेड रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल सेंसर का इस्तेमाल करके 5 किलोमीटर तक की रेंज में दुश्मन के ड्रोनों की पहचान कर सकता है.
वहीं, इसका जैमिंग मॉड्यूल कमांड-एंड-कंट्रोल सिग्नलों को VHF से Ka-बैंड तक व्यापक फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम में बाधित कर देता है, जिससे ड्रोन मध्य-उड़ान में ही नॉन-काइनेटिक तरीके से निष्क्रिय हो जाते हैं.
बता दें, यह सिस्टम 15 किलोग्राम से कम वजन का है और बैकपैक-संगत है. यह सैनिकों को उच्च ऊंचाई वाले चौकियों से लेकर शहरी झड़पों तक, गतिशील युद्धक्षेत्र में इसे तेजी से तैनात करने की शक्ति देता है.
इमरजेंसी ऑर्डर का क्या मतलब?
भारतीय सेना द्वारा आपातकालीन खरीद प्रोटोकॉल का आह्वान करने का लक्ष्य इन प्रणालियों की आपूर्ति में तेजी लाना है, ताकि संवेदनशील सीमाओं पर परिचालन इकाइयों में उनका तुरंत तैनाती सुनिश्चित हो सके.
वहीं, एक्सिसकैड्स ने कहा है कि यह ऑर्डर न केवल इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर में उनकी अनुसंधान एवं विकास क्षमता को प्रमाणित करता है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की भावना के अनुरूप महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों में आत्मनिर्भरता को भी बढ़ावा देता है. बेंगलुरु स्थित इस फर्म के लिए यह ऑर्डर बेहद महत्वपूर्ण है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









