Balochistan Suicide Bombing: पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी रहते हैं. ये कहां दुनिया से छिपा है. अमेरिका ने पाक के अंदर ही लादेन का मारा था. लेकिन अब पाकिस्तान, भारत का नाम खराब करना चाहता है. दरअसल, बुधवार को बलूचिस्तान में एक स्कूल बस को निशाना बनाकर एक खतरनाक आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. इसपर भारत ने निंदा क्या की, पाकिस्तान ने तो हमले के लिए भारत को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. हालांकि, ऐसा करके पाकिस्तान का मकसद क्या है? जो कि फिलहाल भारत के ऑपरेशन सिंदूर से ही पनप नहीं पाया है.
भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है कि उसका बलूचिस्तान विस्फोट से कोई मतलब नहीं. लेकिन यहां भारत ने बताया कि आखिर पाकिस्तान ने हिंदुस्तान का नाम क्यों लिया? भारत ने इस आरोप को 'इस्लामाबाद की अपनी विफलताओं से वैश्विक जांच को भटकाने का एक छलावा प्रयास' बताया है.
बुधवार की सुबह खुजदार शहर में हुए इस विस्फोट में कम से कम तीन बच्चों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए. पाकिस्तानी अधिकारियों के अनुसार, संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे वाहन से आर्मी पब्लिक स्कूल में छात्रों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी.
भारत ने आरोपों पर क्या कहा?
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस आरोप का कड़ा खंडन करते हुए जानमाल के नुकसान की निंदा की, लेकिन पाकिस्तान के दावे को निराधार और राजनीति से प्रेरित बताया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'भारत आज खुजदार में हुई घटना में भारत की संलिप्तता के बारे में पाकिस्तान द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों को खारिज करता है. भारत ऐसी सभी घटनाओं में हुई मौतों पर शोक व्यक्त करता है. हालांकि, आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के रूप में अपनी प्रतिष्ठा से ध्यान हटाने और अपनी बड़ी विफलताओं को छिपाने के लिए, पाकिस्तान के लिए अपने सभी आंतरिक मुद्दों के लिए भारत को दोषी ठहराना स्वाभाविक हो गया है.'
उन्होंने कहा, 'दुनिया को धोखा देने का यह प्रयास विफल होने वाला है.' अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. हालांकि, पाकिस्तान की सेना ने भारत पर उंगली उठाते हुए एक बयान जारी किया और नई दिल्ली पर हमले की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.