चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बठिंडा ग्रामीण से विधायक रूबी ने मंगलवार की रात अपने ट्विटर हैंडल के जरिए आप छोड़ने के फैसले की घोषणा की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कयास लगाए जा रहे हैं कि वह कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं.


रूबी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल, आप संयोजक, और भगवंत मान जी, आपको सूचित किया जाता है कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं. कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. धन्यवाद, रूपिंदर कौर रूबी (विधायक, बठिंडा ग्रामीण).’’

ये भी पढ़ें- New Navy Chief: कौन हैं वाइस एडमिरल आर हरि कुमार, जो 30 नवंबर को संभालेंगे नौसेना की कमान


हरपाल सिंह चीमा ने दी प्रतिक्रिया
उनके इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए, आप विधायक और पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को रूबी पर कटाक्ष किया और कहा कि वह कांग्रेस में शामिल हो रही हैं क्योंकि उन्हें आगामी राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आप का टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है.


चीमा ने ट्वीट किया, ‘‘रूपिंदर रूबी हमारी छोटी बहन हैं, वह जहां भी जाती हैं, खुश रहती हैं. इस बार उन्हें आप से टिकट मिलने की कोई गुंजाइश नहीं है. इसलिए वह कांग्रेस में शामिल हो रही हैं. कांग्रेस से अनुरोध है कि रूबी को धोखा न देकर बठिंडा ग्रामीण सीट से टिकट दें.’’

ये भी पढ़ें- नोबेल विजेता मलाला यूसुफजई ने रचाया निकाह, जानिए कौन हैं उनके लाइफ पार्टनर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.