BCCI सख्त, एशिया XI का हिस्सा नहीं बनेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

बीसीसीआई के सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा कि साफ संदेश है कि पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेटर को एशिया XI टीम का हिस्सा बनने के लिए बुलाया नहीं जाएगा. बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली यह तय करेंगे कि भारत के कौन से 5 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बनेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 26, 2019, 06:50 PM IST

ट्रेंडिंग तस्वीरें

BCCI सख्त, एशिया XI का हिस्सा नहीं बनेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी

नई दिल्लीः खराब राजनयिक रिश्तों के बीच भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को साथ खेलते देखने की संभावना फिलहाल नहीं है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी अगले साल एशिया XI टीम में एक साथ नहीं खेलेंगे. मार्च 2020 में बांग्लादेश की मेजबानी में एशिया XI और वर्ल्ड XI के बीच 2 टी20 मैच खेले जाने हैं.

बीसीसीआई के सचिव जयेश जॉर्ज ने कहा कि साफ संदेश है कि पाकिस्तान के किसी भी क्रिकेटर को एशिया XI टीम का हिस्सा बनने के लिए बुलाया नहीं जाएगा. बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली यह तय करेंगे कि भारत के कौन से 5 खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा बनेंगे.

गांगुली करेंगे तय
जॉर्ज ने आईएएनएस न्यूज एजेंसी से कहा, 'हमें यह जानकारी है कि पाकिस्तान के खिलाड़ी एशिया XI का हिस्सा नहीं होंगे. यह मेसेज है, इसलिए कोई सवाल नहीं उठता कि दोनों देश साथ खेलें. सौरभ गांगुली तय करेंगे कि भारत के 5 खिलाड़ी एशिया XI का हिस्सा होंगे. हालांकि गांगुली ने पहले कहा था कि यह मुकाबला एशिया XI बनाम वर्ल्ड XI है और इसके लिए आईसीसी की ओर से स्वीकार्यता चाहिए होगी.

अगले साल होंगे 2 टी20 मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) 'बंगबंधु' शेख मुजीब उर रहमान, बांग्लादेश के फाउंडर, की जन्मशताब्दी मना रहा है और इसी के चलते उसकी मेजबानी में अगले साल मार्च में दो टी20 मैच खेले जाएंगे. आईसीसी इन मैचों को आधिकारिक स्टेटस (इंटरनैशनल) देने को तैयार भी हो गया है. ये दोनों मैच 18 से 22 मार्च, 2020 के बीच खेले जाने हैं.

विराट, धोनी बन सकते हैं हिस्सा
पहले रिपोर्ट आई थी कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को एशिया XI टीम का हिस्सा बनने को कहा था। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा था, 'मौजूदा टीम में से बेस्ट खिलाड़ियों को शामिल करने के बारे में हम सोच रहे हैं, क्योंकि इन मैचों को इंटरनैशनल स्टेटस भी होगा, ऐसे में हर खिलाड़ी इसे गंभीरता से लेगा.

ग्लोबल ट्रेड वार में चीन का नया पैंतरा - नई दोस्तियां मतलब की

भारत-पाक क्रिकेट संबंध भी सस्पेंड
भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख राजनयिक रिश्तों के चलते दोनों देशों के क्रिकेट संबंध भी निलंबित हैं. हालांकि आईसीसी (2017 चैंपियंस ट्रोफी) और कॉन्टिनेंटल टूर्नमेंट (एशिया कप) में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलती हैं. भारत से बेहतर बताई पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज आयोजित की गई जिससे 10 साल बाद इस देश में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हुई. उस सीरीज को पाकिस्तान ने 1-0 से जीता. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा था कि पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति भारत से बेहतर है.

ज़्यादा कहानियां

ट्रेंडिंग न्यूज़