शादी के तुरंत बाद बना लें इन जगहों का प्लान, हनीमून के लिए बेस्ट हैं भारत के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन

Honeymoon Destinations in India: भारत में कई लोग शादी करने के बाद हनीमून के लिए किसी अच्छी जगह पर जाना चाहते हैं. लेकिन शादी में हुए खर्चे के कारण उनका बजट खराब हो जाता है. जिसके चलते वे घूमने नहीं जा पाते हैं. लेकिन आज हम आपको कम बजट मे हनीमून के लिए सबसे बढ़िया जगहें बताएंगे.   

Written by - Ayush Mishra | Last Updated : Oct 4, 2025, 11:01 AM IST
  • यहां मिलेगा शांति से भरा वातावरण
  • पहाड़ों के साथ मिलेंगा समंदर का नजारा
शादी के तुरंत बाद बना लें इन जगहों का प्लान, हनीमून के लिए बेस्ट हैं भारत के ये खूबसूरत डेस्टिनेशन

Honeymoon Destinations in India: शादी हर किसी की जिंदगी में एक खास दिन होता है. लेकिन इसमें हुए खर्चे के कारण लोगों का बजट खराब हो जाता है. जिसके बाद लोग ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं. जहां वे कम खर्चे में अच्छे सा घूम पाएं. इस रिपोर्ट में हम भारत में मौजूद कुछ ऐसी जगहों के बारे में आपको बताएंगे जहां जाकर आप सुकून भरी जिंदगी के साथ बेहद कम खर्चे में घूम सकते हैं. 

शिलांग
यह जगह अपनी खूबसूरती के कारण पूरी दुनिया में जानी जाती है. मेघालय की राजधानी शिलांग को स्कॉटलैंड ऑफ द ईस्ट कहा जाता है. यह जगह शादी के बाद हनीमून के लिए बेस्ट है. यहां का नेचर आपको यूरोप जैसा अनुभव कराएगा. शिलांग जाकर आप हरियाली, पहाड़ों और रोमांटिक मौसम को इंजॉय कर सकते हैं. शिलांग के आस-पास आप उमियम लेक, एलीफेंट फॉल्स, शिलांग पीक और चेरापूंजी जैसी जगहों पर कम खर्चे में घूम सकते हैं. यहां आप कम खर्चे में अच्छा इंजॉय कर सकते हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source

ऊटी
तमिलनाडु की यह जगह पूरे साल कपल्स से भरी रहती है. ऊटी अपने खूबसूरत टी गार्डन और यहां मौजूद रोमांटिक लोकेशन्स के लिए जानी जाती है. ऊटी में आप ऊटी लेक, बोटैनिकल गार्डन, डोडाबेट्टा पीक और कुन्नूर घूम सकते हैं. यहां आपको बोटिंग, पहाड़ों का शानदार नजारा और हरे-भरे बगीचे देखने को मिल जाएंगे. ऊटी में आप 15 से 18 हजार रुपयों में घूम सकते हैं. 

मनाली
हिमाचल प्रदेश का मनाली शहर ज्यादातर लोगों का ड्रीम हनीमून डेस्टिनेशन होता है. यहां की वादियां और पहाड़ लोगों को काफी पसंद आते हैं .आप भी अगर हनीमून के लिए जाना चाहते हैं तो मनाली को अपनी लिस्ट में जोड़ सकते हैं. यहां जाकर आप सोलंग वैली, रोहतांग पास, हडिम्बा मंदिर और मॉल रोड घूम सकते हैं. यहां आपको पैराग्लाइडिंग, जंगल, बर्फ से ढकी वादियां देखने को मिलेंगी. मॉल रोड पर जाकर आप शॉपिंग और लोकल फूड को इंजॉय तक सकते हैं. मनाली में आप 20 से 25 हजार रुपयों में 4 से 5 दिन घूम सकते हैं.

अंडमान निकोबार
यह जगह कपल्स को तेजी से अपनी तरफ आकर्षित करती है. यहां मौजूद समुद्र तट, शांत वातावरण और नीला पानी लोगों को एक अलग अनुभव कराता है. यह जगह हनीमून के लिए बेस्ट है. अंडमान जाकर आप हैवलॉक आइलैंड, राधानगर बीच, सेलुलर जेल और नीला आइलैंड जैसी जगहें घूम सकते हैं. यहां आकर आपको खूबसूरत बीच, ऐतिहासिक चीजों के साथ शांत और रोमांटिक मौसम मिलता है. यहां आप लिमिटेड खर्चे में अनलिमिटेड घूम सकते हैं. 

कुर्ग
कर्नाटक में स्थित कुर्ग अपनी ग्रीन हिल्स और कॉफी प्लांटेशन के लिए काफी मशहूर है. यह जगह खूबसूरत मौसम और शांत वातावरण के कारण हनीमून के लिए कपल्स को अपनी तरफ खींचती है. यहां आपको झरनों के साथ सनसेट का व्यू और रोमांटिक वॉक और हाथियों के साथ अनोखा अनुभव मिलता है. कुर्ग में आप एबी फॉल्स, राजा सीट, कॉफी प्लांटेशन टूर और दुबारे एलीफेंट कैंप में घूम सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- J-35 को Su-30 ही सुला देगा मौत की नींद, ढीला निकला W-21 जेट इंजन; पाकिस्तान को मिलेगा 5वीं पीढ़ी का खिलौना?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, डिफेंस, रक्षा डील, मिसाइल, फाइटर जेट, और हथियारों की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

About the Author

Ayush Mishra

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से ताल्लुक रखने वाले आयुष मिश्रा ने अपनी पत्रकारिता करियर की शुरुआत ज़ी मीडिया के साथ की है. वो फिलहाल ज़ी भारत के लिए ट्रेनी जर्नलिस्ट है. ...और पढ़ें

ट्रेंडिंग न्यूज़