नई दिल्लीः बिहार में मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सदा ने शनिवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार सियासी हमला बोला. राजद नेता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'थका हुआ मुख्यमंत्री' बताए जाने पर सदा ने पलटवार करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने ही तेजस्वी यादव को दो बार डिप्टी सीएम बनाया, उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए.
'नीतीश को दिन-रात प्रणाम करें तेजस्वी'
भभुआ में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जब तक अपने बल पर डिप्टी सीएम नहीं बन जाते हैं , तब तक उन्हें चाहिए कि वह नीतीश कुमार को दिन-रात जाकर प्रणाम करें. उन्होंने ही तेजस्वी को दो बार उप मुख्यमंत्री बनाया और आज कह रहे हैं कि 'नीतीश कुमार थक गए हैं.'
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए के चुनाव लड़ने संबंधी एक प्रश्न के उत्तर में मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि 'एक बिहारी, सौ पर भारी'. यह महाराष्ट्र नहीं है, यह बिहार है. बिहार ज्ञान की धरती है, यहीं महात्मा बुद्ध को भी ज्ञान प्राप्त हुआ था. यह ज्ञान की भूमि है, वीर कुंवर सिंह की भूमि है, शेरशाह सूरी की भूमि है.
'तेजस्वी और राजद का हो गया अलविदा'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित 'प्रगति यात्रा' को पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 'अलविदा यात्रा' कहे जाने पर मंत्री सदा ने कहा कि अलविदा तो तेजस्वी और राजद का हो गया है.
हाल ही में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए सभी चार सीटें जीत गया था. सदा ने अपने अंदाज में कहा, 'साल 2025 में 225 और 2030 फिर से नीतीश और लालू , राबड़ी, तेजस्वी अलविदा.'
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलने वाले है. मुख्यमंत्री इस यात्रा की शुरुआत महात्मा गांधी की कर्मभूमि पश्चिम चंपारण (बेतिया) से करेंगे.
यह भी पढ़िएः Ambedkar Scholarship: 'अंबेडकर' पर लड़ते रह गए CONG-BJP, असली खेला तो केजरीवाल कर गए!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.