नई दिल्ली. सनातन धर्म पर तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK के नेताओं की टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस को सवालों का सामना करना पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार कांग्रेस पर सवालों की झड़ी लगा रही है और उसकी चुप्पी पर सवाल उठा रही है. अब बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कमलनाथ सभी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में रविशंकर प्रसाद ने पूछे सवाल
चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में पहुंचे रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत में कहा- मैं चुनावी रैली में जो लोगों का उत्साह देख रहा हूं, कमाल का है. पीएम नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता, सीएम शिवराज सिंह की लोकप्रियता. इसके अलावा जिस तरीके से इंडी अलायंस, जिसे हम घमंडिया अलायंस कहते हैं, सनातन धर्म और प्रभु राम का अपमान कर रहा है. इस मुद्दे पर उसके घटक दल के नेता सोनिया गांधी, कमलनाथ, राहुल गांधी शांत हैं.'



बोले-मेरा विपक्षी गठबंधन से एक सवाल...
उन्होंने कहा-कोई कह रहा है कि सनातन धर्म डेंगू है, कोई कह रहा है एड्स है. अभी बिहार के एक मंत्री ने कहा कि सनातन पोटैशियम सायनाइड की तरह जहर है! मुझे पहला सवाल घमंडिया गठबंधन के लोगों से पूछना है कि क्या इस तरह की बात किसी अन्य धर्म के प्रतीकों के बारे में की जा सकती है? उनकी हिम्मत है? करने दिया जाएगा? आपकी सारी खुराफात हिंदू आस्था के प्रति है. ये देश नहीं सहेगा.'


'हिंदू आस्था सबको साथ लेकर चलती है'
प्रसाद ने कहा- 'हिंदू आस्था सबको साथ लेकर चलती है. माता सबरी के लिए भी स्थान है. संत रविदास के लिए स्थान है. हमारे जो निषाद राजा थे उनके लिए भी स्थान हैं जिन्होंने भगवान श्रीराम को पार कराया.' 


यह भी पढ़िएः चुनावों के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, आज होगी CWC की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.