'रामभक्त' शिवपाल यादव का स्वागत करने के लिए तैयार हैं केशव प्रसाद मौर्य!

उत्तर प्रदेश चुनाव में बाद सपा में एक बार फिर उथल-पुथल मची हुई है. इस बीच शिवपाल सिंह यादव से जुड़े सवाल पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि रामभक्ति करने वालों का स्वागत है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 4, 2022, 03:37 PM IST
  • शिवपाल यादव पर केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
  • क्या भाजपा में शामिल होने वाले हैं अखिलेश के चाचा
'रामभक्त' शिवपाल यादव का स्वागत करने के लिए तैयार हैं केशव प्रसाद मौर्य!

नई दिल्ली: इन दिनों मुलायम सिंह यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले बहु अपर्णा यादव ने अखिलेश की समाजवादी ब्रिगेड को तगड़ा झटका दिया. अब यूपी चुनाव में करारी शिकस्त झेलने के बाद सपा को शिवपाल के रूप में एक और झटका लग सकता है. उड़ती-उड़ती हवा फैल रही है कि चाचा शिवपाल को भाजपा बड़ी जिम्मेदारी देकर अपने खेमे में शामिल कर सकती है.

गर्म है अटकलों का बाजार

समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव जीतने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने का लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. सोमवार को भगवान श्री राम की स्तुति वाला ट्वीट कर शिवपाल सिंह यादव ने इन चर्चाओं को और ज्यादा हवा दे दी है.

शिवपाल सिंह यादव के भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जितने भी आज तक राम भक्ति से दूर रहते थे, आज राम भक्ति कर रहे हैं, उन सबका स्वागत है.

चाचा शिवपाल ने किया ये ट्वीट

शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार सुबह भगवान श्री राम के पूरे परिवार के तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'प्रातकाल उठि कै रघुनाथा। मातु पिता गुरु नावहिं माथा॥ आयसु मागि करहिं पुर काजा। देखि चरित हरषइ मन राजा॥ भगवान राम का चरित्र 'परिवार, संस्कार और राष्ट्र' निर्माण की सर्वोत्तम पाठशाला है। चैत्र नवरात्रि आस्था के साथ ही प्रभु राम के आदर्श से जुड़ने व उसे गुनने का भी क्षण है।'

दरअसल, लगभग पांच सालों तक चले विवाद के बाद शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सुलह हो गई थी. शिवपाल इस बार समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर ही जसवंतनगर से चुनाव लड़े और जीते भी.

लेकिन उन्हें समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में यह कहते हुए नहीं बुलाया गया कि वह सहयोगी दल के नेता है, सपा के नहीं.. उसके बाद से ही शिवपाल सिंह यादव अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं और उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर आज केशव प्रसाद मौर्य ने यह बड़ा बयान दे दिया है.

इसे भी पढ़ें- 'भगवान राम के चरणों' में झुके शिवपाल, अखिलेश यादव के पैरों तले खिसक सकती है जमीन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़