नई दिल्ली: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का एक ओर जहां सभी सियासी दलों ने स्वागत किया है, तो वहीं कांग्रेस से जुड़े अखबार नेशनल हेराल्ड ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर सवाल उठाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. कांग्रेस ने शनिवार को अयोध्या विवाद पर अदालत के फैसले का स्वागत किया था. इसके अलावा पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. लेकिन कांग्रेस से जुड़े अखबार में छपे एक लेख के चलते अब पार्टी घिरती नजर आ रही है.
भाजपा ने किया कांग्रेस पर करारा वार
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस से जुड़े अखबार नेशनल हेराल्ड की एक रिपोर्ट को लेकर भाजपा ने तीखा हमला बोला है. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार में एक लेख लिखकर कहा गया है कि ये फैसला हमें पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट की याद दिलाता है, यह बेहद शर्मनाक है.
सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड जिस प्रकार से शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रही ये निंदनीय है: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/ROan1IKTtN
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस से माफी की मांग करते हुए कहा कि अखबार कहता है कि इस फैसले के परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे, भले ही फिलहाल शांति हो. उन्होंने कहा कि ऐसा लिखना सीधे तौर पर भारत को धमकी है. हालांकि दबाव के बाद कांग्रेस ने नेशलन हेराल्ड के लेख पर माफी मांग ली.
इले भी पढ़ें: आखिर सिद्धू को पाकिस्तान से इतना प्यार क्यों है
सिद्धू पर करारा हमला
LIVE: Media briefing by Dr @sambitswaraj. https://t.co/x9fhxTsKXe
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
नेशनल हेराल्ड के लेख के साथ-साथ बीजेपी ने पंजाब के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के करतारपुर कॉरिडोर के उद्धाटन के मौके पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करने को लेकर भी कांग्रेस को घेरा. बीजेपी प्रवक्ता ने आरोप लगाए कि करतापुर जाकर न केवल पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के गीत गए बल्कि पाकिस्तानी सेना चीफ बाजवा का भी जमकर गुणगान किया.
चाहे नवजोत सिंह सिद्धू हो या सोनिया गांधी और राहुल गांधी की नेशनल हेराल्ड वो बार बार हिंदुस्तान के खिलाफ और कहीं न कहीं पाकिस्तान के पक्ष में बोलते आ रहे है।
हम चाहते है कि कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा इसके लिए माफी माँगे: डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/3bdSC5xkGB
— BJP (@BJP4India) November 10, 2019
इमरान खान को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार सवालों के घेरे में नहीं आए है. बल्कि पिछली बार करतारपुर जाकर भी उन्होने इमरान खान की शान में जमकर कसीदे पढ़े थे. इतना ही नहीं पाकिस्तानी सेना के चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा को भी गले मिलकर झप्पी देते नजर आए थे. हालांकि इसके बाद सिद्धू की मंत्रीपद से छुट्टी हो गई थी. अब देखना ये है कि इस बार कांग्रेस आलाकमान सिद्धू से कैसे निपटता है.