BrahMos used for strike in pakistan: भारतीय ने 6-7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया. जिसके तहत पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया. यह स्ट्राइक पहलगाम आतंकी हमले के बदले में की गई. जिसने पाकिस्तान की शह में पल रहे आतंकियों की कमर टूट गई. ऐसे में पाकिस्तान बौखला उठा और भारत पर कई ड्रोन अटैक किए. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई तय हुई. इंडियन एयरफोर्स ने पाकिस्तान के एयरबेस, गोला-बारूद डिपो और कमांड सेंटर पर स्ट्राइक की. जिसमें कई एयरबेस तबाह हो गए. ऐसे में एक रिपोर्ट सामने आई है. बताया जा रहा है भारत ने हमले के लिए पहली बार ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल किया. जिसने न केवल पाकिस्तान की एयर डिफेंस को चकमा दिया, बल्कि सटीक निशाने के साथ, पाकिस्तानी एयरबेस को तबाह किया.
जंग में पहली बार ब्रह्मोस का इस्तेमाल
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार तड़के भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख वायुसेना ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल, SCALP और HAMMER जैसे आधुनिक एयर लॉन्च प्रिसीजन हथियारों का इस्तेमाल किया गया. यह पहली बार है जब ब्रह्मोस को वास्तविक युद्ध में उपयोग किया गया है. जवाबी हमले में पाकिस्तान के स्कार्दू, मुरिद, रफीकी, नूर खान, चूनियां, सुक्कुर जैसे एयरबेस और सियालकोट व पस्रूर के रडार ठिकानों को नुकसान पहुंचाया गया.
हालांकि, इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि भले न हो, लेकिन रक्षा सूत्रों का कहना है कि भारत ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का पहली बार युद्ध स्थितियों में इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही HAMMER (Highly Agile Modular Munition Extended Range) और SCALP मिसाइलें भी इस हमले का हिस्सा थीं. ये सभी हथियार भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों से लॉन्च किए जा सकते हैं।
इन ठिकानों पर क्या खास?
भारत ने पाकिस्तान के जिन एयरबेस पर हमला किया, अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक उनमें ये ठिकानें शामिल हैं.
- झंग जिले के शोरकोट में स्थित रफीक एयरबेस पर भारत ने स्ट्राइक की. जहां पाकिस्तान के अत्याधुनिक फाइटर स्क्वाड्रन तैनात हैं.
- चकवाल स्थित मुरिद एयरबेस पर भारत ने मिसाइल दागी, यहां पाकिस्तान के ड्रोन और यूएवी बेस स्थित हैं.
- रावलपिंडी के चकला स्थित नूर खान एयरबेस को निशाना बनाया गया. यहां पाकिस्तान की एयर मोबिलिटी कमांड, रिफ्यूलर्स और भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं.
- रहीम यार खान एयरबेस, जिसे आधिकारिक तौर पर शेख जायद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Shaikh Zayed International Airport) भी कहा जाता है. पंजाब प्रांत के रहीम यार खान शहर में स्थित एक प्रमुख हवाई अड्डा है.
- स्कार्दू और भोलारी पर स्ट्राइक की. यह पाकिस्तान के लिए सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण एयरबेस माना जाता है.
- भारत ने इसके इतर, जैकबाबाद और सरगोधा पर भी स्ट्राइक की.
- वहीं, पस्रूर और सियालकोट के रडार ठिकानों को भी सटीक म्यूनिशन से नष्ट किया गया.
केवल सैन्य ठिकानों को बनाया गया निशाना
भारतीय सेना ने अपने बयान में स्पष्ट किया है कि केवल सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया है. जबकि पाकिस्तान ने कई झूठे प्रोपोगेंडा चलाया. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, टारगेट पहले से पहचान किए गए थे. जो कि पाकिस्तान के सैन्य फैसिलिटीज थें. जिनमें तकनीकी ढांचे, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, रडार, और हथियार डिपो शामिल थे. बता दें, ये सभी ठिकाने पाकिस्तान की सीमा के गहरे अंदर स्थित थे. जहां से पाकिस्तान भारत के खिलाफ सैन्य गतिविधियों को बढ़ा सकता था.
‘उकसावे का जवाब, युद्ध की मंशा नहीं’
शनिवार सुबह भारत ने पाकिस्तान की कार्रवाई को ‘उकसावे वाली’ और ‘तनाव बढ़ाने वाली’ बताया. जिसको लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें बताया गया, ‘भारतीय सेना तनाव बढ़ाना नहीं चाहती, बशर्ते पाकिस्तान भी संयम बरते. हमले का जवाब आवश्यक था.’
आगे यह भी कहा गया- ‘पाकिस्तान ने 26 से अधिक लोकेशनों से एयर स्पेस में घुसपैठ की कोशिश की, जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब देते हुए ध्वस्त कर दिए. पाकिस्तान ने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, लोइटरिंग म्यूनिशन और फाइटर जेट्स से भारतीय सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया था. हालांकि, भारतीय वायुसेना इंटरसेप्ट करने में सफल रही.’
ये भी पढ़ें- सीजफायर तोड़ने पर पाकिस्तान का होगा बुरा हश्र, जानें क्या कहता है नियम?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.