केंद्र ने राज्यों को दिए पांच सूत्रीय निर्देश, Unlock करने से पहले सावधानी अपनाएं

सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए मौजूदा परिदृश्य में कोविड-19 रोधी टीकाकरण बेहद अहम है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 19, 2021, 02:43 PM IST
  • पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 60,753 संक्रमितों की पहचान हुई है
  • होम सेक्रेटरी ने कहा- लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक हो
केंद्र ने राज्यों को दिए पांच सूत्रीय निर्देश, Unlock करने से पहले सावधानी अपनाएं

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने शनिवार को राज्यों से अपील की है कि वह कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन खोलते समय कोविड अनुकूल व्यवहार, जांच-निगरानी-इलाज, टीकाकरण जैसी ‘अति महत्वपूर्ण’ पांच रणनीतियां अपनाए.

टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण
सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजे संदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि संक्रमण के प्रसार की कड़ी को तोड़ने के लिए मौजूदा परिदृश्य में कोविड-19 रोधी टीकाकरण बेहद अहम है.

वैक्सीनेशन की गति हो तेज
उन्होंने कहा कि ऐसे में राज्य और केंद्र शासित प्रदेश टीकाकरण की गति तेज करें. गृह सचिव ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान कई राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई और कइयों ने संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाए.

यह भी पढ़िएः Corona Updates: कोरोना रफ्तार के साथ मौत का आंकड़ा भी थमने लगा, लगातार दूसरे दिन दो हजार से कम मौतें

व्यवस्थित हो अनलॉक की प्रक्रिया
होम सेक्रेटरी ने कहा,‘संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने प्रतिबंधों में राहत देना शुरू किया है, ऐसे में मैं यह कहना चाहूंगा कि लॉकडाउन खोलने की प्रक्रिया सावधानीपूर्वक व्यवस्थित और जमीनी स्थिति के आकलन के आधार पर हो.’होम सेक्रेटरी ने आपत्ति जताई कि कुछ राज्यों में पाबंदियों में ढील देने से बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए बगैर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसे रोकना जरूरी है. 

देश में कोरोना की स्थिति
पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 60,753 संक्रमितों की पहचान हुई है. 97,779 मरीज ठीक हो गए, जबकि 1,645 ने जान गंवा दी. इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 38,709 की कमी आई. यह पिछले दो महीनों में लगातार दूसरा दिन है जब महामारी से रोज होने वाली मौतों की संख्या 2,000 से नीचे आ गई है. यह लगातार 12वां दिन भी है जब भारत में एक लाख से कम नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़