इस भारतीय कंपनी ने अपने 100 कर्माचारियों को गिफ्ट की कार, हर गाड़ी की कीमत इतने रुपये

चेन्नई की इस कंपनी ने अपने कर्माचारियों को कार गिफ्ट की है. कंपनी की ओर से गिफ्ट किए गए हर कार की कीमत इतने रुपये है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 12, 2022, 08:09 AM IST
  • कंपनी ने अपने कर्माचारियों को गिफ्ट की कार
  • जानिए कौन सी गाड़ियां बांटी गई है
इस भारतीय कंपनी ने अपने 100 कर्माचारियों को गिफ्ट की कार, हर गाड़ी की कीमत इतने रुपये

चेन्नई: चेन्नई की एक आईटी कंपनी आइडियाज2आईटी ने अपने 100 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की. कर्मचारियों के काम से खुश कंपनी ने यह फैसला लिया. आइडियाज2आईटी की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गायत्री विवेकानंदन ने 100 कर्मचारियों को गिफ्ट दी. इस गिफ्ट में मारुति सुजुकी कार दी गई. 

'कर्मचारियों ने कंपनी को बनाया बेहतर'

Ideas2IT के मार्केटिंग हेड सुब्रमण्यम ने बताया, "हमारी कंपनी ने 100 कर्मचारियों को 100 कारें उपहार में दी है. कार उन कर्मचारियों को दी जा रही है जो कि हमारे साथ 10 साल से अधिक समय से जुड़े हुए हैं. इस कंपनी में 500 कर्मचारी काम करते हैं. हमारी कोशिश है कि कर्मचारियों से कमाए गए मुनाफे को कर्मचारियों के बीच बांटा जाए.''

वहीं Ideas2IT के संस्थापक और अध्यक्ष मुरली विवेकानंदन ने कहा कि कर्मचारियों ने कंपनी को बेहतर बनाने के लिए बहुत काम किए हैं. ये कार उन्हें कंपनी की ओर से नहीं मिल रहा है बल्कि उन्होंने इसे अपनी मेहनत से कमाया है.

'जल्द ही और भी गिफ्ट दिए जाएंगे'

विवेकानंदन ने कहा, ''सात-आठ साल पहले हमने वादा किया था कि जब हम लक्ष्य हासिल कर लेंगे तो हम अपनी संपत्ति साझा करेंगे. इन कर्मचारियों को कार देकर पुरस्कृत करना कंपनी का पहला कदम है. जल्द ही कंपनी कर्मचारियों के लिए निकट भविष्य में इस तरह की और कदम उठाएगी.''

गिफ्ट मिलने के बाद कर्मचारियों ने कहा, ''कंपनी की ओर से गिफ्ट मिलना हमेशा अच्छा लगता है. कंपनी हर मौके पर सोने के सिक्के, आईफोन जैसे उपहारों से अपनी खुशियां बांटती है. कार हमारे लिए बहुत बड़ी चीज है.''

ये भी पढ़ेंः- पूर्व रक्षा सचिव और वायुसेना के 4 रिटायर्ड अफसरों को कोर्ट का समन, 28 को होंगे पेश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़