लद्दाख में चीन बना रहा 'नए काउंटी', क्या है भारत सरकार का रुख?

India China NEWS: लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत ने कभी भी 'भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे' को स्वीकार नहीं किया है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Mar 22, 2025, 10:35 AM IST
लद्दाख में चीन बना रहा 'नए काउंटी', क्या है भारत सरकार का रुख?

India protests over China's new counties: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि भारत को चीन द्वारा दो नए काउंटी स्थापित करने की जानकारी है, जिनमें से कुछ हिस्से लद्दाख में आते हैं. भारत ने कहा चीन की चालबाजी को लेकर उसने राजनयिक चैनलों के माध्यम से 'गंभीर' विरोध दर्ज कराया है.

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि भारत ने कभी भी 'इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर अवैध चीनी कब्जे' को स्वीकार नहीं किया.

मंत्री ने कहा, 'भारत सरकार ने इस क्षेत्र में भारतीय क्षेत्र पर चीन के अवैध कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया है. नए काउंटी के निर्माण से न तो इस क्षेत्र पर भारत की संप्रभुता के संबंध में भारत की दीर्घकालिक और सुसंगत स्थिति पर कोई असर पड़ेगा, न ही इससे चीन के अवैध और जबरन कब्जे को वैधता मिलेगी.'

उन्होंने कहा कि सरकार ने 'राजनयिक माध्यमों से इन घटनाक्रमों पर अपना गंभीर विरोध दर्ज कराया है.'

सरकार क्या कर रही?
मंत्रालय से पूछा गया कि क्या सरकार को 'लद्दाख में भारतीय क्षेत्र को शामिल करते हुए हॉटन प्रान्त में चीन द्वारा दो नए काउंटी स्थापित करने' की जानकारी है, यदि हां, तो इस मुद्दे को हल करने के लिए सरकार द्वारा क्या रणनीतिक और कूटनीतिक उपाय किए गए हैं? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा, 'भारत सरकार चीन के हॉटन प्रान्त में तथाकथित दो नए काउंटी की स्थापना से संबंधित चीनी पक्ष की घोषणा से अवगत है. इन तथाकथित काउंटियों के अधिकार क्षेत्र के कुछ हिस्से भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में आते हैं.'

प्रश्न में भारत द्वारा 'इन देशों के निर्माण' के खिलाफ दर्ज किए गए विरोधों का विवरण भी मांगा गया है, साथ ही चीनी सरकार से प्राप्त प्रतिक्रियाओं (यदि कोई हो) के बारे में भी पूछा गया है.

राज्य मंत्री ने कहा, 'सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास के लिए बुनियादी ढांचे के सुधार पर सावधानीपूर्वक और विशेष ध्यान देती है, ताकि इन क्षेत्रों के आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाया जा सके, साथ ही भारत की रणनीतिक और सुरक्षा आवश्यकताओं को भी पूरा किया जा सके.'

मंत्री ने कहा कि सरकार भारत की सुरक्षा पर असर डालने वाले सभी घटनाक्रमों पर लगातार नजर रखे हुए है और अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़