कानून मंत्री ने हाई कोर्ट के 9 मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति का दिया आश्वासन: CJI

चीफ जस्टिस ने कहा, 'मैं इन रिक्तियों को दूर करने और लोगों को न्याय तक त्वरित पहुंच प्रदान करने के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं.'  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 2, 2021, 03:31 PM IST
  • जल्द ही हाई कोर्ट को मिलेंगे 9 मुख्य न्यायाधीश
  • लोगों का ही विश्वास ही संस्थाओं को बनाए रखता है
कानून मंत्री ने हाई कोर्ट के 9 मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति का दिया आश्वासन: CJI

नई दिल्लीः भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने शनिवार को कहा कि कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आश्वासन दिया है कि उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से की गईं सिफारिशों को एक दो-दिन में मंजूरी मिल जाएगी. इसके तहत 9 मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति शामिल है.

न्यायमूर्ति रमना राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण के 6 सप्ताह लंबे 'पैन इंडिया लीगल अवेयरनेस एंड आउटरीच कैंपेन' (एनएएलएसए) के शुभारंभ के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा, 'मई के बाद से हमने विभिन्न उच्च न्यायालयों में 106 से अधिक न्यायाधीशों और विभिन्न उच्च न्यायालयों में 9 मुख्य न्यायाधीशों की सिफारिश की है. सरकार ने कुछ को मंजूरी दे दी है और कानून मंत्री ने सूचित किया है कि बाकी चीजें एक या दो दिनों के भीतर आ जाएंगी.

सरकार को दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा, 'मैं इन रिक्तियों को दूर करने और लोगों को न्याय तक त्वरित पहुंच प्रदान करने के लिए सरकार को धन्यवाद देता हूं. ये नियुक्तियां कुछ हद तक पेंडेंसी का ख्याल रखेगी.' न्यायमूर्ति रमना ने जोर दिया, 'मैं न्याय तक पहुंच को सक्षम करने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सरकार से सहयोग और समर्थन चाहता हूं.'

सभी के लिए हैं कानून और संस्थाएं

न्यायमूर्ति रमना ने कहा कि लोगों को यह महसूस करने की जरूरत है कि कानून और संस्था सभी के लिए है और एक लोकतांत्रिक देश में लोगों का विश्वास और विश्वास ही संस्थाओं को बनाए रखता है. उन्होंने कहा, 'हमें उस विश्वास को अर्जित करना चाहिए. लोकतंत्र की गुणवत्ता न्याय की गुणवत्ता पर टिकी हुई है. एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए एक जीवंत न्यायपालिका आवश्यक है.'

न्यायमूर्ति रमना ने कमजोर वर्गों सहित सभी को न्याय सुनिश्चित करने के महत्व पर भी जोर दिया और कहा कि यदि कमजोर वर्ग अपने अधिकारों को लागू नहीं कर सकते हैं तो समान न्याय की गारंटी अर्थहीन हो जाएगी. उन्होंने कहा, 'समानता और न्याय तक पहुंच एक दूसरे के पूरक हैं.'

यह भी पढ़िएः 7th Pay commission: बढ़ने वाला है केंद्रीय कर्मचारियों का HRA, त्योहारी सीजन में बढ़कर आएगी सैलरी!

उन्होंने कहा, 'कोविड-19 ने न्यायपालिका सहित कई संस्थानों के लिए कई समस्याएं पैदा की हैं. बड़ी रिक्तियों और अदालतों के काम न करने, ग्रामीण क्षेत्रों में आभासी सम्मेलन सुविधाओं की कमी के अलावा, विभिन्न मंचों पर हजारों मामले जमा हुए हैं. महामारी ने कुछ गहरी समस्याओं को उजागर किया है.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  
 

ट्रेंडिंग न्यूज़