Cold Desert of India: भारत में मौजूद यह रेगिस्तान देश का इकलौता ठंडा रेगिस्तान है. इस रेगिस्तान का तापमान सर्दियों में -30°C तक पहुंच जाता है. यह रेगिस्तान भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश भी है. इस रिपोर्ट में हम आपको इसी रेगिस्तान के बारे में जानकारी देंगे.
कौनसा रेगिस्तान है ठंडा?
भारत का यह एक अनोखा रेगिस्तान है. जो बाकी रेगिस्तानों से बिल्कुल अलग है. भारत का लद्दाख देश का अकेला ठंडा रेगिस्तान है. यह केंद्र शासित प्रदेश भी है. इसकी राजधानी लेह है. लद्दाख हिमालय की गोद में बसा है इसके दोनों तरफ हिमालय की ऊंची चोटियां मौजूद हैं. यह इलाका भारत का सबसे ऊंचा रेगिस्तान है. लद्दाख की प्राकृतिक सुंदरता और बनावट इसे दूसरे रेगिस्तानों से अलग है.
क्यों कहा जाता है ठंडा रेगिस्तान?
रेगिस्तान शब्द सुनकर हमारे दिमाग में एक सूखे और गर्म इलाके की तस्वीर बन जाती है. लेकिन लद्दाख इससे बिल्कुल अलग है. यहां पूरे साल काफी कम बारिश होती है. लेकिन ज्यादातर यह जगह बर्फ और ठंडी हवाओं से घिरी रहती है. यहां और रेगिस्तानों के मुकाबले मौसम बेहद ठंडा और अलग रहता है. यहां आपको रेत के बीच बर्फीली चोटियां दिखाई देती हैं. लद्दाख का तापमान सर्दियों में -30°C तक पहुंच जाता है. यहां पर हर साल लोग घूमने भी आते हैं.
लद्दाख का जीवन
भारत के ठंडे रेगिस्तान की जिंदगी आम लोगों से बिल्कुल अलग है. यहां की संस्कृति अनोखी है. इस जगह रहने वाले ज्यादातर लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं. लद्दाख के गांवों में लोग मिट्टी और पत्थरों से बने हुए घरों में रहते हैं. यहां के लोग शांति भरी और साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं. यहां की जीवनशैली और घूमने की कई जगहें लोगों को अपनी तरफ खींचती हैं.
घूमने की जगहें
लद्दाख की बनावट अनोखी तरह की है. जिससे लोग यहां घूमने को तैयार रहते हैं. आप यहां मौजूद कई जगहों पर घूम सकते हैं. लद्दाख आकर आप पैंगोंग झील, नुब्रा वैली, खारदुंग ला पास, लेह मठ और शांति स्तूप जैसी जगहें घूम सकते हैं. पैंगोंग झील हर मौसम में अलग रंग ले लेती है यह नीले पानी की झील है. नुब्रा वैली में आप रेतीले टीलों को देखने के साथ ऊंट की सवारी कर सकते हैं. लद्दाख में आपको घूमने के बाद एक अलग अनुभव होगा.
ये भी पढ़ें- J-35 को Su-30 ही सुला देगा मौत की नींद, ढीला निकला W-21 जेट इंजन; पाकिस्तान को मिलेगा 5वीं पीढ़ी का खिलौना?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, डिफेंस, रक्षा डील, मिसाइल, फाइटर जेट, और हथियारों की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.









