Corona Vaccine पर सरकार की पूरी तैयारी, चार राज्यों में होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन
केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि वैक्सीनेशन की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए पहले इसका ड्राई रन (vaccine dry run) किया जाएगा.
नई दिल्ली: पूरी दुनिया कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रही है. हालांकि ब्रिटेन में कोरोना (Corona) की नई स्ट्रेन ने सभी को चौंका दिया है. इस बीच दुनियाभर के कई देशों में कोरोना के टीके (Covid 19 Vaccine) पर काम चल रहा है.
कई देशों में तो टीकाकरण (Vaccination) अभियान शुरू भी हो गया है. भारत में भी Covid 19 की वैक्सीन तैयार है और वैक्सीनेशन (Vaccination) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.
टीकाकरण की तैयारियां परखने के लिए 4 राज्यों में ड्राई रन
उल्लेखनीय है कि Covid 19 टीकाकरण (Covid-19 vaccine) की तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि वैक्सीनेशन की तैयारियों का मूल्यांकन करने के लिए कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से पहले इसका ड्राई रन (vaccine dry run) किया जाएगा.
क्लिक करें- Indian Railway: नये साल से इस ट्रेन में यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं
4 राज्यों में होगा ड्राई रन
खबर के मुताबिक केंद्र सरकार पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात चार राज्यों में ड्राई रन चलाएगी. अगले सप्ताह से इन चार राज्यों में ड्राई रन चलाया जाएगा.ड्राई रन से सरकार का मकसद वैक्सीन की तैयारियों को जांचना है. बता दें कि इस ड्राई रन के दौरान किसी भी व्यक्ति को कोविड 19 की वैक्सीन नहीं दी जाएगी लेकिन वैक्सीनेशन की पूरी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा.
क्लिक करें- Flipkart Sale: सस्ते Smartphone खरीदने का बेहतर मौका, मिलेगा 10 हजार तक डिस्काउंट
28 और 29 दिसम्बर को होगा ड्राई रन
आपको बता दें कि सरकार 28 और 29 दिसंबर को चार राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन करेगी. इन राज्यों में ट्रायल के तौर पर कोरोना टीकाकरण शुरू करने के लिए निर्धारित तरीकों की जांच की जाएगी.
गौरतलब है कि कोरोना की वैक्सीन देने के लिए सरकार ने CoWin ऐप तैयार किया है. ये ऐप सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं इसे भी देखा जाएगा. ऐप ही उन लोगों जानकारी देगा जिन्हें वैक्सीन लगनी है और तारीख बताएगा.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234