Delhi और UP में कोरोना का कहर कितना हुआ कम? जानिए आंकड़े

यूपी में कोरोना दूसरी लहर ढलान की ओर है. बीते 24 घंटे में यहां 700 नए केस मिले. तो वहीं, दिल्ली में कोरोना के 337 नए मामले दर्ज किए गए और 36 लोगों की मौत हो गई.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 9, 2021, 11:57 PM IST
  • उत्तर प्रदेश में कम हो रहा है कोरोना का कहर
  • राजधानी दिल्ली में कितने मरीजों को कोविड?
Delhi और UP में कोरोना का कहर कितना हुआ कम? जानिए आंकड़े

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ढलान पर है. बीते चौबीस घंटों के दौरान 2.90 लाख लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 700 नए पजिटिव केस मिले हैं.

यूपी में लगातार 40वें दिन कम हुआ केस

लगातार 40वां दिन है, जब एक्टिव मरीजों संख्या में कमी आई है. मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घंटों में 89 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है.

दिल्ली में कोरोना के 337 नए मामले दर्ज

वहीं राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के मामले कम होते जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 337 नए कोविड मामले और 36 मौतें दर्ज की गई.

यह लगातार दूसरा दिन है, जब राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामलों में मामूली वृद्धि देखी गई है. दिल्ली में सोमवार को 231 नए मामले सामने आए, जो 2 मार्च के बाद सबसे कम है और मंगलवार को बढ़कर 316 हो गए.

यूपी में अब तक 1666001 मरीज हुए ठीक

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 1666001 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैंय 12959 एक्टिव मरीजों में से 7499 होम आइसोलेशन में हैं, जबकि अन्य सभी राजकीय व निजी अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं.

प्रदेश में दैनिक केस पॉजिटिविटी रेट .3 प्रतिशत है. जबकि कुल पॉजिटिविटी रेट 3.26 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रदेश में 279809 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 1.29 लाख से अधिक की जांच आरटीपीसीआर तकनीक से की गई है.

यूपी में वैक्सीन का हिसाब-किताब

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि जून माह में एक करोड़ डोज टीकाकरण के लक्ष्य में प्रगति हुई है. बुधवार दोपहर तक प्रदेश में 430617 डोज टीकाकरण किया गया जा चुका था. इसमें 229994 डोज 18 से 44 साल के लोगों को लगाया गया है. अब तक प्रदेश में 17471652 पहली डोज और 3678606 दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। इस तरह अब तक कुल 21150258 डोज लग चुकी हैं.

प्रदेश सरकार का दावा है कि राज्य में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में सफल सिद्ध हुई है. इसी का परिणाम है कि लगातार संक्रमण के केस कम हो रहे हैं. राज्य जितने कुल सक्रिय केस हैं, उससे अधिक कई राज्यों में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या आ रही है. इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने बुधवार से दिन का कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया है, लेकिन नाइट कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार और रविवार) जारी है. अब राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 12 हजार रह गए हैं. अब राज्य का पॉजिटिविटी रेट .2 फीसद और रिकवरी रेट 98 फीसद है.

राजधानी दिल्ली में 4,511 सक्रिय मामले

दिल्ली में रोजाना टेस्ट पॉजिटिविटी दर बुधवार को 0.46 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 4,511 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 1,555 होम आइसोलेशन में हैं. सक्रिय मामले 24 मार्च के बाद पहली बार 5,000 से नीचे हो गए हैं.

इसे भी पढे़ं- मोदी ने लालू को दी वैक्सीन लगवाने की सलाह

पिछले 24 घंटों में 752 कोविड रोगी बीमारी से उबर चुके हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,00,913 हो गई है. इस बीच, पिछले 24 घंटों में 36 नई मौतों के साथ ही दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या 24,704 हो गई.

इसे भी पढे़ं- प्रियंका और राहुल की वजह से बर्बाद हो रही है कांग्रेस? ऐसे तो सिर्फ 'परिवार' बचेगा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़